जनपक्ष में झारखण्ड को हर जंग जिताने को हेमन्त सरकार तैयार

कल्याणकारी योजनाओं से हर गरीब को जोड़ा जा रहा है. कोरोना की भांति सुखाड़ से हर जंग जीतने को तैयार है झारखण्ड. ग्रामीण अर्थव्यवस्था मिली है मजबूती. 

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्पष्ट कहा है कि सरकार को राज्य के हर व्यक्ति के सुख-दुख की चिंता है. हर मोर्चे पर सरकार हमेशा राज्य की जनता के साथ खड़ी है. जनसमस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अलग राज्य, झारखण्ड गठन के बाद से राज्य में समस्याओं का अंबार खड़ा कर दिया गया है. हेमन्त सरकार में राज्य उन तमाम समस्याओं पर जीत हासिल कर विकास की पटरी पर सरपट दौड़ाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है. साथ ही राज्य को हर जंग जीतने को तैयार किया जा रहा है.

ज्ञात हो, राज्य के हर गरीब को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का सरहानीय प्रयास हो रहा है. हर गरीब व जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके लिए समय समय पर पदाधिकारियों निर्देश भी दिया जा रहा है. ज्ञात हो, ख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने न्याययालय में लगभग सभी जनहित मामलों को जीती हैं. जो मौजूदा राजनीतिक परिवेश में किसी उपलब्धि से कम नहीं माना जकता है. 

कोरोना की भांति सुखाड़ से हर जंग जीतने को झारखण्ड तैयार  

झारखण्ड में सुखाड़ से निबटने हेतु सरकार ने समय रहते तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने संताल दौरे के दौरान कहा कि उनकी सरकार की पिछले 2 वर्षों तक कोरोना से जंग हुई और सरकार ने महामारी पर जीत हासिल की. अब राज्य में कम बारिश कारण सुखाड़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं. ऐसे में सरकार ने सुखाड़ से जंग की तैयारी भी समय रहते शुरू कर दी है. 

सुखाड़ की त्रासदी के कारण राज्य में किसी भी किसानों-मजदूरों को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े. उन्हें अपने ही घर या गृह इलाके में रोजगार मुहैया हो, इस दिशा में सरकार पहले से ही कई योजनाएं बना रही है. सरकार ऐसे हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कोरोना महामारी की भांति ही झारखण्ड सुखाड़ की त्रासदी पर भी जीत हासिल करेगा.

हेमन्त सरकार में गंभीरता के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को किया जा रहा है मजबूत 

मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि राज्य में बड़ी आबादी गांवों में बसती है जो राज्य के आर्थिक ढांचे का भार उठाती है. ऐसे में हमारी सरकार में प्राथमिकता के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा रही है. सरकार की अधिकांश योजनाएं ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है. और कई अन्य योजनाएं बनायी जा रही है.

इस बाबत सरकारी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि योजना का लाभ ग्रामीणों को सहानुभूति और संजीदगी के साथ दें. ताकि रराज्य की जनता का राज्य के अर्थव्यवस्था पर विश्वास और मजबूत हो. और यहां के लोग मान-सम्मान के साथ हक-अधिकार प्राप्त करते हुए राज्य के आर्थिक विकास को धार दे.

Leave a Comment