झारखण्ड : 1 से 14 फरवरी 2023 तक पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा का और 1 से 15 फरवरी 2023 तक कैम्प आयोजित कर ई-केवाइसी के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.
रांची : सीएम सोरेन ने जनहित से जुड़ी समस्याओं का तत्परता के साथ समाधान करना सरकार की प्राथमिकता कार दिया है. इस कड़ी में वह जहाँ एक तरफ वह स्वयं जनता से मुलाकात सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. जिसके तहत वह जन परेशानियों को समझ तत्काल निराकरण की दिशा में पहल करते देखे जा रहे हैं. तो वहीँ दूसरी तरफ उनके आदेश पर सरकारी तंत्र भी हरकत में आती दिख रही है.

सीएम के आदेश पर राज्य में वंचितों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. राज्य भर में 1-14 फरवरी 2023 तक पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा का आयोजन हो रहा है. इसके तहत राशनकार्ड में आधार सुधार, एक व्यक्ति का कई राशनकार्ड में दर्ज नाम व मृतक के नाम हटाने व अपवाद पंजी से खाद्यान्न पाने वाले को चिह्नित किया जा रहा है. डुप्लीकेट आधार व लाभुकों का भौतिक सत्यापन, दाल-भात ऐप्स के माध्यम से भोजन और ऑफलाईन डीलर को ऑनलाईन किया जा रहा है.
त्वरित निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश
आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तगर्त आछादित लाभुकों के ई- केवासी के माध्यम से त्वरित निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए भी 1 से 15 फरवरी 2023 तक कैम्प आयोजित कर आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तगर्त आछादित लाभुकों का ई-केवाइसी के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके लिए प्रत्येक दिन लगातार कैंप का आयोजन किया जायगा.
जो परिवार गुलाबी, पीला, हरा राशन कार्डधारी होंगे, ऐसे परिवार आयुष्मान कार्ड के लिए योग्य होंगे. लाभुक निबंधन हेतु प्रज्ञा केन्द्र में आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ उपास्थित होना आवश्यक होगा. इस कार्य में सहिया, राशन डीलरो, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, सेविका एवं अन्य योग्य परिवारों को कैंप में लाना सुनिश्चित करेंगे. प्रज्ञा केन्द्रों को प्रतिदिन 50 योग्य परिवारों क निबंधन करना है