झारखण्ड : सीएम स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए पहुंचे गिरिडीह

झारखण्ड : सीएम सोरेन धनवार-डोरंडा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण व सड़क पर खड़ी जनता से मुलाक़ात करते कोडरमा से पहुंचे गिरिडीह जिला. गिरिडीह-कोडरमा बॉर्डर पर ही कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उनके संग चले.

गिरिडीह : सीएम हेमन्त सोरेन कोडरमा कार्यक्रम के बाद धनवार-डोरंडा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए, सड़क पर खड़ी जनता से मुलाक़ात कर उनकी समस्या समझते हुए गिरिडीह जिला पहुंचे. गिरिडीह के झामुमों कार्यकर्ताओं व जनता ने सीएम का स्वागत कोडरमा-गिरिडीह बॉर्डर पर ही किया. और उनके साथ लगभग 50KM संग चल कर सभी देर शाम को गिरिडीह टाउनहाल पहुंचे. कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.  

झारखण्ड : सीएम स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण करते हुए पहुंचे गिरिडीह

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि वह जिलों में चल रहे कार्यों व् योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं. सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ गरीबों, जरूरतमंदों, वंचितों, किसानों, मजदूरों,  दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और अधिकार के लिए कार्य कर रही है. हम सभी को साथ मिलकर राज्य की उन्नति के लिए कार्य करना है. कोई भी अकेले राज्य को आगे नहीं बढ़ा सकता. राज्य के विकास में हम सब को साथ मिलकर आगे बढ़ना है.

धनवार डोरंडा के स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण 

सीएम के द्वारा गिरिडीह के धनवार डोरंडा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया गया. उन्होंने उपकेंद्र में मरीजों से बातचीत कर उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में जन्में नवजात को गिफ्ट एवं उनवजात की माता को कंबल भी भेंट किया. इस अवसर पर  आंगनबाड़ी दीदियों से मुलाकात और उनकी समस्याओं को सुना. 

इस मौके पर सीएम के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार, गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह अमित रेणु मौजूद रहे.

Leave a Comment