झारखण्ड : विश्व कप में राज्य के 6 खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करते देख CM हेमन्त सोरेन उत्साहित. अस्टम उरांव के गांव को कराई जा रही है स्टेडियम समेत अन्य सुविधा मुहैया. राज्य को फुटबॉल की नर्सरी बनाने के लिए CM प्रतिबद्ध.
रांची : ख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य की ओर से अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष चुने जाने हेतु कल्याण चौबे को पत्र लिख कर मु बधाई व शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री द्वार कहा गया है कि देश में फुटबॉल को कल्याण चौबे के अनुभव का लाभ मिलेगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप में भाग ले रही टीम इंडिया को भी अपनी व राज्य की ओर से शुभकामनाएं दी है.
सीएम सोरेन ने उम्मीद जताई है कि विश्व कप में टीम इंडिया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट है. पहली बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करना एआईएफएफ के प्रयासों और फुटबॉल के क्षेत्र में हुए सकारात्मक विकास का परिणाम है.
उनके द्वारा पत्र में लिखा गया है कि – मुझे ऐसे राज्य का नेतृत्व करने पर गर्व है, जिसने देश के लिए कुछ बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है. मैं झारखण्ड के 6 खिलाड़ियों को विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते देख बहुत उत्साहित हूं. मुझे खुशी है कि झारखण्ड की बेटी अस्टम उरांव टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगी.
सीएम ने कहा कि फुटबॉल को बढ़ावा देना उनके लिए गौरव की बात
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा कहा गया कि जमशेदपुर में शिविर की स्थापना कर टीम इंडिया को प्रशिक्षित करना झारखण्ड जैसे राज्य के लिए गौरव की बात है. सीएम ने पत्र में बड़ी बात कही है कि उनकी सरकार झारखण्ड को फुटबॉल की नर्सरी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस उदेश्य की पूर्ति एवं राज्य और देश में महिला फुटबॉल को बढ़ावा एवं विकसित करने हेतु उनके द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष को साझेदारी हेतु झारखण्ड में आमंत्रित किया गया है.
खिलाड़ियों के प्रेरणा हेतु सरकार द्वारा अस्टम उरांव के गाँव को स्टेडियम समेत अन्य सुविधाएं कराई जा रही है मुहैया
झारखण्ड में खिलाड़ियों को प्रेरणा हेतु हेमन्त शासन में अस्टम उरांव के गाँव को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. खेल प्रतिभा से अपने राज्य और गांव-घर का नाम रौशन करनेवाली झारखण्ड के बेटी अस्टम उरांव के गाँव को सरकार द्वारा गिफ्ट से नवाजा जा रहा है. ज्ञात हो, बनारी गांव में अस्टम उरांव के नाम से करीब दो करोड़ की लागत से स्टेडियम बनाया जा रहा है. इस बाबत डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है.
इस स्टेडियम में फुटबॉल और एथलेटिक्स खेल से संबंधित तमाम सुविधा उपलब्ध होगी. साथ ही स्टेडियम में जगह की उपलब्धता के अनुसार कबड्डी, बास्केटबॉल आदि खेल के लिए भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. गुमला जिला के खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने बताया कि उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में इस काम को पूरा करने की तैयारी कर ली गई है. डीसी द्वारा इस बाबत ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गई है.
हेमलता बुन कहती है कि सरकार के निर्देशानुसार अस्टम के गांव में खेल विकास हेतु सुविधाएं मुहैया करने का निर्णय लिया गया है. इससे राज्य के अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. अस्टम उरांव के गांव बनारीगोरा टोली में सड़क बन रही है. अष्टम की मां तारा गर्व उरांव और पिता हीरा उरांव कहते हैं कि बेटी के कारण गांव में सड़क बन रही है. यह उनके लिए गर्व की बात है.