झारखण्ड : सीएम एक्सीलेंस स्कूल छलका रहा अभिवावकों के आँखों से खुशी के आंसू 

झारखण्ड : सीएम एक्सीलेंस स्कूल प्रवेश परीक्षा में 37309 गरीब विद्यार्थियों का शामिल होना राज्य के लिए सुखद भविष्य का सन्देश. सीएम का यह प्रयास गरीब व माध्यम वर्गीय अभिभावकों के सपनों को बना रहा अथार्त.

रांची : झारखण्ड, जमशेदपुर की प्रतिभावान बेटी अंजना दास सीएम एक्सीलेंस स्कूल के प्रवेश में बठी. उसकी माँ रूबी दास खुश थी. आँखों में छलकते खुशी के आंसू व लरजते शब्दों में कैमरा के सामने केवल इतना भर ही बोल सकी कि उसकी बेटी भी अब इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई कर सकेगी. ज्ञात हो, गरीबी के अक्स झारखण्ड की यह सीबीएसई अफिलिएट स्कूल में पढ़ पाने में अक्षम थी. कमोवेश यही हाल अधिकाश झारखण्ड के प्रतिभावान बच्चों की है.

झारखण्ड : सीएम एक्सीलेंस स्कूल छलका रहा अभिवावकों के आँखों से खुशी के आंसू

अंजना दास की माँ रूबी दास के शब्द जहां एक तरफ झारखण्ड शिक्षा के पूर्व के 20 वर्षों का इतिहास साझा करता है, तो वहीं वर्तमान के हेमन्त सरकार की शिक्षा के प्रति मानवीय प्रयासों को सपष्ट रूप में परिभाषित करता है. पूर्व की सत्ता में झारखण्ड में हजारों स्कूलों का बंद होना व ड्रॉपआउट की समस्या का गहराना राज्य के भविष्य को सकते में डाल रहा था. वहीं रुढ़िवादी शिक्षा वयवस्था ध्वस्तीकरण के अक्स में सीएम का प्रयास राज्य को सुखद भविष्य दिखा रहा है.

राज्य में प्रवेश परीक्षा को लेकर हर तरफ दिखा उत्साह

झारखण्ड के लिए यह सुखद एहसास है कि राज्य भर में सीएम एक्सीलेंस स्कूल के प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए बच्चों का दृश्य न केवल उनके माता-पिता को उत्साहित किया उन्हें सुखद व रहत भरे भावुक क्षण भी दिए. क्योंकि इस दफा गरीबी व जानलेवा महंगाई उनके बच्चों के उत्कृष्ट शिक्षा के आड़े नहीं खडा था. साथ ही अभिभावकों के मांग के अनुरूप सीएम के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालयों में आवेदन करने की समय सीमा भी 25 मई 2023 तक बढ़ाई गई थी.

सीएम एक्सीलेंस स्कूल में कुल 11986 उपलब्ध सीट के लिए चयन परीक्षा में कुल 37309 प्रतिभावान विद्यार्थी शामिल हुए. देवघर -3915, पलामू -3344, लोहरदगा -2517, चतरा -2352, सरायकेला – खरसावां -1818, गिरिडीह -1693, पूर्वी सिंहभूम -1638, रामगढ़ -1607, रांची -1554 विद्यार्थी शामिल होना निश्चित रूप से राज्य में गुणवत्तापूर्ण में शिक्षा की जरुरत को दर्शाता है. प्रथम मेधा सूची 7 जून को जारी होगा एवं 12 जून से मेधा सूची के अनुसार नामांकन प्रारंभ होगा.

Leave a Comment