कर्मचारी संतुष्ट नहीं तो जन कार्य भी संतोषजनक नहीं – सीएम

झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स इम्प्लॉइज फेडरेशन, प्रांतीय अधिवेशन – पदाधिकारी- कर्मचारी एक ऐसा झारखंड बनाएं, जहां हर व्यक्ति मान-सम्मान के जीवन यापन करे. –सीएम सोरेन  

राँची : झारखंड ऑफिसर टीचर्स  फेडरेशन के पहले प्रांतीय अधिवेशन सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. कार्यक्रम में उनके द्वारा कहा जाना कि सरकार का चलना और चलाना एक सतत प्रक्रिया है. चुनौतियां आती रहती है और उसका समाधान भी होता रहता है. लेकिन पदाधिकारी व कर्मचारी को सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होता है. और एक एक बेहतर कार्यप्रणाली स्थापित करनी होती है जिससे राज्य व जनता का विकास होता है. 

कर्मचारी संतुष्ट नहीं तो जन कार्य भी संतोषजनक नहीं – सीएम

नीति निर्धारण व जनकल्याण के प्रति समर्पित निर्णय लेना सरकार का काम है, लेकिन इंप्लीमेंटिंग अथॉरिटी होने के नाते उसे धरातल पर उतारना और हासिये के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना पदाधिकारी व कर्मचारी का काम है. ऐसे में राज्य हित में सरकार के अंग के रूप में कार्य कर रहे सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से प्रयास खरना होगा, जिससे झारखण्ड एक सुरक्षित, विकसित और उन्नत राज्य के रूप में देश में जाना जाए.

सीएम सोरेन के द्वारा कहा जाना कि उनकी सरकार की मंशा ऐसा कार्य काना है जिसके अक्स में झारखण्ड पूरे देश के लिए एक उदाहरण पेश कर सके और अन्य राज्य उसे मॉडल के रूप में लागू करे. उनका यह स्पष्ट कहना कि सरकार का प्रयास है वह ऐसा झारखण्ड बनाएं, जहां हर व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो और पूरे मान-सम्मान के साथ जीवन यापन करें. निश्चित रूप से धराशाही आर्थिक व्यवस्था के दौर में एक नए रौशनी दिखाती है. जिसकी राह सभी वर्ग के विकास की ओर जाती है.

Leave a Comment