झारखण्ड में शिक्षा के नये द्वार खोलने का प्रयास. रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की स्वीकृति विधानसभा द्वारा प्रदान कर दी गयी है. विद्यार्थियों की मदद हेतु गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना होगी लागू.
रांची : झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में भाग लिया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा झारखण्ड एक आदिवासी बाहुल्य राज्य है. आदिवासियों की उच्च शिक्षा के नये द्वार खोलने हेतु पहला पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की स्वीकृति झारखण्ड विधानसभा द्वारा प्रदान की गयी है. इसके अतिरिक्त राज्य में कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना भी प्रक्रियाधीन है जो राज्य में व्यावसायिक उच्च शिक्षा को नया आयाम देगा.
राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करने के लिए शीघ्र ही गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना लागू की जायेगी. इससे 2 से 3 लाख छात्रों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद के रूप मे फायदा होगा. राज्य सरकार द्वारा विगत वर्ष एक महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गई है, जिसके अन्तर्गत जिला स्तर पर 80 उत्कृष्ट विद्यालय, प्रखण्ड स्तर पर 325 आदर्श विद्यालय तथा पंचायत स्तर पर 4036 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है.
इन विद्यालयों में आधुनिक भवन, स्मार्ट क्लास, आई.सी.टी. लैब, गणित, विज्ञान एवं भाषा लैब तथा आधुनिक पुस्तकालय की व्यवस्था रहेगी. इसके अतिरिक्त व्यावसायिक पाठ्यक्रम, स्पोकेन इंगलिश कोर्स की भी व्यवस्था रहेगी जिससे लगभग 15 लाख विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा. सरकारी खर्च पर राज्य के जनजाति वर्ग के युवाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने विदेश भेजा गया है. इसका दायरा भी बढ़ाया गया है.