CM का एक ओर सीधा जन संवाद तो दूसरी ओर डीसी को निर्देश 

झारखण्ड : सीएम हेमन्त सोरेन ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को लेकर गंभीर. मोनिट्रिंग के मद्देनजर एक ओर सीधा जन संवाद कर रहे दूसरी तरफ जिलों के डीसी को दे रहे हैं निर्देश. 

रांची : झारखण्ड राज्य के 20 वर्षों के इतिहास पहली बार कोई मुख्यमंत्री स्वयं जन कार्य के प्रति समर्पित दिख रहे हैं.  “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के मद्देनजर सीएम हेमन्त सोरेन द्वारा दिन-रात एक कर दिया गया है. नतीजतन, सीएम की यह ऊर्जा नेता-विधायक, अधिकारी-पदाधिकारी समेत राज्य के तमाम जनता में भी दिख रही है. विपक्ष को छोड़ सम्पूर्ण राज्य एक सुर-लय में झारखण्ड प्रदेश को विकास के पथ पर सरपट दौड़ाने को तैयार दिख रही है.  

CM का एक ओर सीधा जन संवाद तो दूसरी ओर डीसी को निर्देश 

सीएम “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की मोनिट्रिंग के मद्देनजर एक ओर सीधा जनत से संवाद करते दिख रहे हैं तो दूसरी दूसरी जिलों के डीसी को निर्देश दे रहे हैं. सीएम की गंभीरता का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि वह दूसरे पंचायत से आए लोगों को भी सहूलियत देने के पक्ष में हैं. जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस निमित सीएम द्वारा सभी जिलों के उपायुक्तों को दिया गया है कि अन्य पंचायतों से आए लाभुकों के आवेदन भी जरूर लें. 

Table of Contents

सीएम से सीधा संवाद कर खुश दिखे लाभुक कहा सभी अपेक्षाओं पर खरा उतर रही अबुआ सरकार 

“सरकार आपके द्वार” अभियान के तहत 5 जिले सरायकेला-खरसावां, गुमला, गोड्डा, गढ़वा तथा बोकारो के शिविरों में पहुंचे लाभुकों से सीएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद स्थापित किया गया. सीएम द्वारा शिविर में पहुंचे लोगों से कहा गया कि पदाधिकारी आपके घर तक योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ लेकर जा रहे हैं. आप सभी से अनुरोध है कि शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ें और राज्य विकास में भागीदार बनें. 

लाभुक जनता ने भी अपने सीएम से सीधा संवाद कर हौसला अफजाई की 

  • सीएम ने गुमला जिले के श्री राम खड़िया से ‘जोहार’ कह कर संवाद किया. पूछा कि आज के शिविर में कितने लाभुक पहुंचे हैं? उन्होंने कहा कि गिनकर बता पाना मुश्किल है. खड़िया काफी खुश दिखाई दिए, उन्हें आज मनरेगा के तहत शुकर सेड का लाभ मिला है. 
  • गुमला जिले से ही स्वाति कुमारी एवं उनकी मां श्रीमती करुणा देवी ने सीएम से संवाद किया. स्वाति कुमारी को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिला है. सीएम ने स्वाति से कहा कि अब आपकी पढ़ाई की चिंता सरकार करेगी. सरकार ने छात्रवृत्ति राशि में 3 गुना वृद्धि की है. आपके पिताजी अगर दूसरे प्रदेश में काम करने गए हैं तो उन्हें आप घर वापस बुला लीजिए उनके लिए भी कई योजनाएं है. 
  • बोकारो जिले के श्रीमती यशोदा देवी ने भीसीएम से संवाद किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को जोहार कहते हुए कहा कि उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ा गया है. 
  • सुप्रिया कुमारी ने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए कहा कि उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया है. 
  • गढ़वा जिले से जुड़ी लाभुक श्रीमती देवंती देवी ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत ऋण मिला है. वह पशुपालन व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. 
  • गढ़वा जिले से ही कविता कुमारी ने सीएम से कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपने साथियों को भी मुर्गी पालन व्यवसाय में जोड़ने का प्रयास करें, उन्हें जागरूक करें. 
  • गढ़वा जिले की लाभुक रीमा कुमारी ने भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया है. इस योजना से जुड़ कर वह काफी खुश है. 

सरायकेला-खरसावां के शिविर में मंत्री चंपाई सोरेन भी स्वयं उपस्थित रहे  

सरायकेला-खरसावां जिले में लगे शिविर में मंत्री चंपाई सोरेन भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने उनसे संवाद कर आभार व्यक्त किया. सीएम ने इसी प्रकार सभी मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि को भी शिविरों में रह गांव-गांव घर-घर तक योजनाओं का लाभ लोगों को देने हेतु प्रेरित किया गया. 

सरायकेला-खरसावां जिले के लाभुक सोनाली बास्के ने सीएम से कहा कि उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ से जोड़ा गया है. उनके पिताजी एक किसान हैं, खेती-बाड़ी करके ही उनके परिवार का जीवन यापन होता है. योजना से जुड़ कर सोनाली काफी खुश दिखीं. 

गोड्डा जिला से हेमंती मुर्मू एवं ज्योति कुमारी ने भी से संवाद किया. मुख्यमंत्री को योजनाओं का लाभ देने हेतु धन्यवाद दिया. उनके द्वारा सरकार के प्रयासों के लिए सीएम का हौसला अफजाई किया गया. इस दौरान गुमला, गोड्डा, सरायकेला-खरसावां, गढ़वा तथा बोकारो जिला के उपायुक्त उपस्थित रहे. 

सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ अभियान के क्रियान्वयन से संबंधित दिशा-निर्देश दिया 

सीएम सोरेन द्वारा ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान के दूसरे चरण के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. सीएम ने कहा कि पदाधिकारी जब शिविर में जाएं वहां आम जनता के साथ ‘जोहार’ शब्द का प्रयोग करें. इससे अपनत्व के भाव का उदय होगा. तथा अलग-अलग गांव-पंचायतों में आम जनता से मिलें तो उनके ही भाषा-संस्कृति को प्राथमिकता दें. 

पदाधिकारी आम जनता की भावनाओं को समझते हुए उन्हें योजना से जोड़ने का प्रयास करें. जनता के सहयोग से ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत प्रतिशत सफल संचालन किया जा सकेगा.  ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान का पहला चरण सफल रहा है. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों पर विश्वास जताते हुए कहा कि ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ अभियान अपने पहले चरण से भी बेहतर प्रदर्शन करने में सफल होगा. 

छात्रवृत्ति राशि में 3 गुना तक वृद्धि, राज्य के 35 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ 

हेमन्त सरकार में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चियां से प्रारंभ होगी. जब तक ये बच्चियां 18 से 19 होंगी तब तक इनको स्वास्थ्य एवं शिक्षा हेतु कुल 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी. यह राशि उन्हें छात्रवृत्ति के अतिरिक्त दी जाएगी. इस योजना का लाभ राज्य के 9 लाख किशोरियों को मिलेगा. मसलन, पात्र लाभुकों को शिविरों में अनिवार्य रूप से जोड़ने का प्रयास होनी चाहिए. 

ज्ञात हो, छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 3 गुना तक की वृद्धि की गई है. राज्य के स्कूलों में अध्ययनरत 35 लाख गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से जोड़ने का भी लक्ष्य रखा गया है. सर्वजन पेंशन योजना से करीब 10 लाख लोगों को पिछले एक साल में जोड़ा गया है.  जो लाभूक छूटे गए हैं उन्हें एक महीने में अभियान जोड़ना है.   

प्रत्येक गांव में 5-5 योजनाएं अविलंब स्वीकृत करें 

  • किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के अंतर्गत 14 लाख नए किसानो को जोड़ा गया है. अभी भी करीब आठ लाख आवेदन बैंकों में लंबित हैं जिन्हें इस अभियान के तहत निष्पादित किया जाना है. 
  • राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में 5-5 योजना अविलंब स्वीकृत करें.
  • मनरेगा के तहत मिलने वाले मजदूरी का भुगतान समय पर होना सुनिश्चित करें. 
  • मजदूर वर्ग को वेजेज में देर नहीं हो अन्यथा मनरेगा के प्रति लोगों का रुझान घटेगा. मजदूर वर्ग को और रोज कमाना और खाना पड़ता है. मजदूर जब अनाज खरीदते हैं तभी उनके घर में चूल्हे जलते हैं. 
  • पदाधिकारी जिस दिन गांव या पंचायत में शिविर लगाते हैं उसी दिन गांव में पांच योजनाओं का शिलान्यास अवश्य करें ताकि रोजगार का सृजन शीघ्र प्रारंभ हो सके. 
  • मनरेगा के मेजर कॉम्पोनेंट पर कार्य करना सुनिश्चित करें. 
  • राज्य में 1 लाख कुआं 50 हजार पशु शेड तथा तालाब की खुदाई का काम किया जाना है. इन योजनाओं को मूर्त रूप दें. 
  • ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान के दूसरे चरण में 7 से 8 लाख लाभुकों को हरा राशन कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें. 
  • राज्य में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरुआत हुई है. इस योजना को सरल प्रक्रिया के साथ प्रारंभ किया गया है. पदाधिकारी जब क्षेत्र भ्रमण में जाएं रोजगार सृजन को लेकर प्रक्रिया में और क्या सुधार हो सकता है इसका सुझाव हमें दें.  

हड़िया-दारू से जुड़ी महिलाओं को फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ें 

राज्य की जो माताएं-बहने जो हड़िया-दारू बेचने के काम से जुड़ी हैं उन्हें फूलो झानो आशीर्वाद योजना से जोड़कर स्वाबलंबी बनाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ऐसी माताओं-बहनों को चिन्हित कर योजना से जोड़ने का कार्य करें. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना प्रभावकारी योजना है. लाभुकों को पशुधन योजना के प्रति जागरूक करें. 

पशुपालन झारखण्ड का परंपरागत व्यवसाय रहा है. यह कार्य सहजता के साथ किया जा सकता है.  पदाधिकारी ग्रामीणों के विश्वास को हकीकत में बदलने का काम करें. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के पहले चरण के अनुभव का लाभ दूसरे चरण में लें. 

क्षेत्र भ्रमण कर अभियान का निरंतर अनुश्रवण करें वरीय पदाधिकारी 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सभी उपायुक्तों से कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का सघन पर्यवेक्षण तथा उपायुक्तों को सतत मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए जो वरीय पदाधिकारी नामित हैं वे क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरंतर अनुश्रवण करें. यह अभियान सिर्फ एक महीने तक ही नहीं बल्कि आगे भी निरंतर चलती रहेगी. 

Leave a Comment