देवाकर तिवारी की पत्नी ज्योति देवी रिम्स (RIMS) रांची में अकेली पड़ी थी. उनका कोई मदद करने वाला नही था. आधार कार्ड ससुराल के लोगो द्वारा छीन लिया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा चिकित्सीय मदद पहुँचाने का दिया गया आदेश.
रांची : झारखण्ड शासन के मौजूदा परिदृश्य में हेमन्त सोरेन की छवि एक संवेदनशील मुख्यमंत्री के रूप उभरा है. जो निश्चित रूप हेमन्त सरकार की शासन पद्धति को परिभाषित कर सकता है. ज्ञात हो, जब भी समस्याओं के बीच जनता द्वारा हेमन्त सोरेन को बतौर मुख्यमंत्री पुकारा गया है, उन्होंने जनता की पुकार न केवल सुनी है, निदान करने की दिशा में संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ते दिखते है. इस फेहरिस्त में केस स्टडी 3.
केस स्टडी 3 – गेराजुडीह ग्राम, गिरिडीह के रहने वाले देवाकर तिवारी की पत्नी ज्योति देवी दो दिन से राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (RIMS) रांची में अकेली पड़ी थी. उनका कोई मदद करने वाला नही था. वह पैर कि गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. इनके पास राशन कार्ड भी नही है और आधार कार्ड ससुराल के लोगो द्वारा पड़ताडित करके छीन लिया गया है.
पुरुषवादी मानसिकता से पीड़ित इस बेसहारा बहन ने मुख्यमंत्री को पुकारा गया. मुख्यमंत्री ने मामले में संज्ञान लेते हुए उपायुक्त गिरिडीह को मामले की जांच कर ज्योति बहन को चिकित्सीय मदद पहुँचाते हुए सूचित करने का आदेश दिया गया. और मामले में गिरिडीह उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई आरम्भ हुई. जनता द्वारा मुख्यमंत्री को आभार ज्ञापित किया गया.