झारखण्ड : 14 दिसंबर 2022, मंत्रिपरिषद बैठक – जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2022 का अनुमोदन. सोना देवी विश्वविद्यालय विधेयक, 2022 का अनुमोदन. बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय विधेयक, 2022 का अनुमोदन को मिली स्वीकृति.
- जैन विश्वविद्यालय विधेयक, 2022 के अनुमोदन के संबंध में
- सोना देवी विश्वविद्यालय विधेयक, 2022 के अनुमोदन के संबंध में
- बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय विधेयक, 2022 के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई.
- सुरंगी जलाशय योजना के मिट्टी बाँध का पुनरुद्धार, नहर रिसेक्सनिंग, लाईनिंग एवं संरचनाओं के पुनरुद्धार कार्य हेतु 4480.16 लाख रुपये मात्र के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति मिली.
- राज्य सरकार अन्तर्गत मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव को आवासीय कार्यालय की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में.
- झारखण्ड उदवह सिंचाई अधिनियम 1956 की धारा-23, 24, 28 एवं 29 तथा झारखण्ड सिंचाई अधिनियम 1997 की धारा 82, 63 तथा 118 (2) के अधीन झारखण्ड राज्यान्तर्गत म्युनिसिपल व्यावसायिक एवं औद्योगिक जलापूर्ति का जल- दर को पुनरीक्षित करने के संबंध में.
- रामगढ जिला के गोला प्रखण्ड अंतर्गत बरलंगा थाना क्षेत्र के नेमरा गाँव में मोबाईल टॉवर अधिष्ठापन हेतु वित्तीय नियमावली के नियम 235 को शिथिल करते हुए नियम 245 के तहत् BSNL, Ranchi से मनोनयन के आधार पर कार्य लेने के संबंध में.
- वर्ष 2022 में विभागीय अधिसूचना सं0- 1291 दिनांक- 31.10.2022 द्वारा राज्य के सूखाग्रस्त 22 जिलों के 226 प्रखण्डों में सुखाड़ से प्रभावित प्रत्येक परिवार को राज्य आपदा मोचन निधि से आनुग्राहिक राहत राशि के भुगतान के लिए पुनर्विनियोग हेतु 25% की अधिसीमा एवं अन्य शर्तों का शिथिलीकरण के संबंध में.
- राज्य में Blockchain तकनीक की मदद से विभिन्न Services के लिए अत्याधुनिक, पारदर्शी, सुरक्षित एवं विश्वसनीय डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने हेतु कुल ₹37,26,87,000/- (सैंतीस करोड़ छब्बीस लाख सतासी हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति एवं प्रथम वर्ष में ₹14,34,85,000/- (चौदह करोड़ चौंतीस लाख पचासी हजार) मात्र व्यय की स्वीकृति.
- Binomial Labs के माध्यम से पेटेंट तकनीक “एक पहल ” से प्रचार-प्रसार पर होनेवाले व्यय ₹3,42,12,500 /- ( तीन करोड़ बयालीस लाख बारह हजार पाँच सौ) रू0 + अनुमान्य कर पर मनोनयन के आधार पर कार्य आवंटित करने हेतु वित्त नियमावली के नियम 235 का शिथिलीकरण का प्रस्ताव.
- झारखण्ड वित्तीय नियमावली के नियम-245 के आलोक में नियम-235 के प्रावधान को शिथिल करते हुए मनोनयन के आधार पर एनसीडेक्स ई-मार्केट लिमिटेड (NeML) से सेवा झारखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लिये जाने एवं इस हेतु संलग्न MoU प्रारूप पर स्वीकृति के संबंध में.
- राज्य गठन से पूर्व उग्रवादी हिंसा में मृत सामान्य नागरिक स्व० पुरन महतों के आश्रित को अनुग्रह अनुदान / अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति की स्वीकृति .
- झारखण्ड नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2022 के गठन की स्वीकृति.
- विद्युत उत्पादन कंपनियों से विद्युत क्रय के विरुद्ध चालू ऊर्जा विपत्रों (Current Energy Bills) के स-समय भुगतान हेतु झारखण्ड बिजली वितरण निगम लि0 को ₹750/- करोड़ का ऋण पीएफसी/आरईसी लि० से लेने हेतु राजकीय गारंटी उपलब्ध कराने की स्वीकृति.
- केन्द्र सम्पोषित प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना से वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला मुख्यालय में 100 शय्यावाले क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक अस्पताल के भवन निर्माण की योजना हेतु कुल ₹44.45,00,045/- रुपये मात्र की लागत पर प्रशासनिक स्वीकृति .