Coronavirus in India Live Updates: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3374 हुई, अब तक 79 की मौत

अस्पताल का निरीक्षण करते डॉ हर्षवर्धन
– फोटो : pti

Table of Contents

खास बातें

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज राजस्थान, गुजरात में एक-एक, महाराष्ट्र में आठ और तमिलनाडु में दो व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3374 हो गई है। इनमें 3030 सक्रिय मामले हैं, 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर जा चुका है। अब तक कोरोना वायरस से 79 लोगों की मौत हो चुकी है।  पढ़िए भारत में कोरोना वायरस से संबंधित सभी अपडेट…

लाइव अपडेट

06:33 PM, 05-Apr-2020

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में सात नए मामले

आज शाम 5 बजे तक, राज्य में 151 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें चार मौतें और 12 डिस्चार्ज शामिल हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में सात नए मामले सामने आए हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, कर्नाटक

06:30 PM, 05-Apr-2020

ओडिशाः कटक में आज कम्प्लीट शटडाउन के दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव किया।
 

06:20 PM, 05-Apr-2020

मुंबई में आज 8 लोगों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 30

मुंबई में आज 103 नए कोरोनो वायरस के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 433 हो गई है। मुंबई में आज 8 लोगों की मौत की खबर है। राज्य में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 30 हो गई। 20 लोगों को आज ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 54 लोग ठीक हो चुके हैं: बीएमसी
 

06:16 PM, 05-Apr-2020

तमिलनाडु में कुल 571 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, जिसमें से 522 तब्लीगी जमात के

तमिलनाडु में 86 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 85 मरकज सभा में शामिल हुए थे। राज्य में कुल 571 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, जिसमें से 522 मामले उन लोगों के हैं, जो दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए थे: बीला राजेश, तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव
 

05:53 PM, 05-Apr-2020

उत्तराखंड में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 26

उत्तराखंड में आज 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 26 हो गई। चार मरीजों का इलाज किया गया और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है: स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तराखंड
 

05:50 PM, 05-Apr-2020

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बड़वानी जिले में रविवार को 13 वर्षीय लड़की सहित तीन लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। इनमें से एक 93 वर्षीय व्यक्ति के परिजन थे जो 13 मार्च को यूएई से यहां पहुंचे थे और 30 मार्च को मृत्यु हो गई।

05:36 PM, 05-Apr-2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती को भी फोन किया था।
 

05:33 PM, 05-Apr-2020

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 38 करोड़ रुपए दान किए हैं।
 

05:20 PM, 05-Apr-2020

पंजाब में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़ कर 68 हो गई है, जिनमें से तीन नए केस आज सामने आए। इनमें से एक-एक केस लुधियाना, एसएएस नगर और बरनाला से सामने आए हैं। अब तक छह की मौत हो गई है। लुधियाना में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग पंजाब
 

05:17 PM, 05-Apr-2020

53 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, आंकड़ा पहुंचा 9

मध्य प्रदेश: इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल का कहना है कि एक 53 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला का आज एमजीएम अस्पताल में निधन हो गया। इंदौर में अब तक कोरोना से कुल 9 मौतें हुई हैं।
 

05:16 PM, 05-Apr-2020

लुधियानाः 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

लुधियानाः 31 मार्च को जिस 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आज महिला ने दम तोड़ दियाः  प्रदीप अग्रवाल, उपायुक्त लुधियाना
 

05:10 PM, 05-Apr-2020

मध्य प्रेदशः सोमवार से केवल दूध और दवाई की दुकानें ही खुली रहेंगी। किराने की दुकानें भी नहीं खोल सकेंगे। कलेक्टर ने आगामी आदेश तक निर्देश जारी किए हैं।

04:51 PM, 05-Apr-2020

गुजरात सरकार ने फ्रंटलाइन स्टाफ के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की

गुजरात सरकार ने रविवार को फ्रंटलाइन स्टाफ के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। सरकरा ने कहा, स्वास्थ्य कर्मचारियों, राजस्व और खाद्य आपूर्ति कर्मचारियों और उचित मूल्य की दुकान के मालिकों को अगर काम करते हुए कोरोनो वायरस संक्रमण से मौत होती है तो सरकार 25 लाख रुपये देगी।

04:43 PM, 05-Apr-2020

पीपीई बहुत जरूरी हैं इसलिए हमने जनवरी से ही प्रयास शुरू कर दिए थे

पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) बहुत जरूरी हैं इसलिए हमने जनवरी से ही प्रयास शुरू कर दिए थे। कई घरेलू कंपनियां भी उत्पादन कर रही हैं और दूसरे देशों से भी मंगवा रहे हैं। हमने पिछले दो दिनों में उपलब्ध सामग्री राज्यों को भेज दी है। उत्पादन में तेजी की गई हैः लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय
 

04:37 PM, 05-Apr-2020

पंजाब में अब तक कोरोना के 68 मामले

राज्य में अब तक कोरोना के 68 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से एक की हालत थोड़ा खराब है। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर है, जबकि चार मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पंजाब
 

04:32 PM, 05-Apr-2020

ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि कोरोना वायरस हवा से फैलता हैः

अभी तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि कोरोना वायरस हवा से फैलता हैः आईसीएमआर
 

04:26 PM, 05-Apr-2020

13.6 लाख श्रमिकों को उनके नियोक्ताओं और उद्योग द्वारा आश्रय और भोजन प्रदान किया जा रहा है: पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय 
 

04:22 PM, 05-Apr-2020

27,661 राहत शिविर और आश्रय पूरे भारत में सभी राज्यों में स्थापित किए गए हैं। 23,924 सरकार द्वारा और 3,737 गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित किए गए हैं। 12.5 लाख लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। 19,460 खाद्य शिविर भी लगाए गए हैं, जिन्हें 9,951 सरकारी और 9,509 गैर सरकारी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे हैं। 75 से अधिक लाखों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है: पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सुरक्षा, गृह मंत्रालय
 

04:17 PM, 05-Apr-2020

राज्य की सरकारें लॉकडाउन का पालन करवा रही हैं

राज्य की सरकारें लॉकडाउन का पालन करवा रही हैं। जरूरी सामानों की सप्लाइ भी संतोषजनक हैः पुण्य सलिला श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय
 

04:12 PM, 05-Apr-2020

पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत

अब तक कोरोना के 3374 मामले सामने आए है। इसके अलावा 472 नए मामले कल से रिपोर्ट की गई है। वहीं, देश में अब तक 79 लोगों की जानें जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है। 267 लोग ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैः लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
 

04:07 PM, 05-Apr-2020

देश भर के 274 जिले कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुए

आज की तारीख में देश भर के 274 जिले कोरोना वायरस के कारण प्रभावित हुए हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
 

04:01 PM, 05-Apr-2020

ओडिशा में आज कोरोना के दो नए मामले

ओडिशा में आज कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें से किसी ने भी विदेश की यात्रा नहीं की थी।
 

03:59 PM, 05-Apr-2020

राज्य के अन्य हिस्सों में या राज्य के बाहर भी उपलब्ध किसी विशेष दवा की आवश्यकता वाले नागरिक हेल्पलाइन नंबर 0177-2626076 और 0177-2626077 या टोल-फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं: मुख्यमंत्री कार्यालय, हिमाचल प्रदेश
 

 

03:56 PM, 05-Apr-2020

कश्मीर डिवीजन में 14 नए मामले सामने आए

कश्मीर डिवीजन में 14 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 106 हो गई है। कश्मीर में सक्रिय मामले 82 और जम्मू में 18 हैं: रोहित कंसल, प्रमुख सचिव (योजना), जम्मू-कश्मीर 
 

03:51 PM, 05-Apr-2020

मरकज में शामिल हुए 32 लोगों की तलाश जारी है। यहां कोई पीपीई और एन-95 मास्क की कमी है। बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड देश की हर सरकारी, प्राइवेट एजेंसियों से सप्लाई के लिए संपर्क कर रही है। आज हमें 15000 पीपीई प्राप्त होंगे, जिन्हें मेडिकल कॉलेज और जिलों को उपलब्ध करवा देंगे। हालांकि, केंद्र से हमने पांच लाख पीपीई मांगे हैं, लेकिन 4000 ही मिले हैंः प्रधान सचिव, बिहार
 

03:30 PM, 05-Apr-2020

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 690

महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 690 है। अब तक मुंबई से 29, पुणे से 17, पीसीएमसी से 04, अहमदनगर से 3, औरंगाबाद से 2, ऐसे 55 नए केस सामने आए हैं। वहीं, अब तक 56 लोग ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
 

03:26 PM, 05-Apr-2020

चिदंबरम ने की कोरोना की व्यापक स्तर पर जांच की पैरवी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को सरकार से आग्रह किया कि कोरोना वायरस की बड़े पैमाने पर जांच की जाए क्योंकि ऐसा करने से ही लॉकडाउन प्रभावी साबित होगा। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं तेजी से एंटीबॉडी टेस्ट कराने के लिए आईसीएमआर द्वारा सरकार को दी गयी सलाह का स्वागत करता हूं। कई चिकित्सकों के अनुसार यह सलाह लंबित थी।

03:25 PM, 05-Apr-2020

इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स कोष में दिया

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक के कर्मचारियों ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) में दिया है। बैंक के कर्मचारियों ने इस कोष में कुल 8.10 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। एक बयान में कहा गया है कि बैंक के 43,000 कर्मचारियों ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए स्वैच्छिक रूप से अपना एक दिन का कुल 8.10 करोड़ रुपये का वेतन पीएम-केयर्स कोष  जमा कराए हैं। इसी तरह एलआईसी के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक ने इस कोष में 3.9 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

03:23 PM, 05-Apr-2020

गुजरातः अहमदाबाद में एक 70 वर्षीय कोरोना मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ। ठीक होने के बाद बीते 24 घंटे में उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
 

03:14 PM, 05-Apr-2020

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 13 पॉजिटिव मामले, 6 तब्लीगी जमात के

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 13 कोरोनो वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इनमें से छह दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि हम उन सभी से अपील करते हैं, जिन्होंने तब्लीगी जमात में भाग लिया, आज शाम पांच बजे तक अपनी पहचान का खुलासा कर दें अन्यथा सरकार को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
 

03:00 PM, 05-Apr-2020

इंदौर में नौ नए मामले, शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 122

मध्यप्रदेश के इंदौर में आज कोरोना पॉजिटिव के नौ नए मामले सामने आए हैं। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि इसी के साथ  यहां कोरोना पॉजिटिव मामले की कुल संख्या 122 हो गई है। वहीं, 50 साल के एक व्यक्ति की मौत के साथ इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है।
 

02:38 PM, 05-Apr-2020

दुनिया भर में 40,000 भारतीय समुद्री नाविक फंसे

दुनिया भर में भारत के 40 हजार समुद्री नाविक और चालक दल के सदस्य मालवाहक और यात्री जहाजों में फंसे हैं और अपने घरों को लौटने के इंतजार में हैं। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन हटने के बाद उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। समुद्री सेवाओं से संबद्ध विभिन्न संगठनों ने यह जानकारी दी है। करीब 15 हजार समुद्री नाविक मालवक जहाजों पर जबकि 25,000 यात्री जहाजों पर हैं।

02:35 PM, 05-Apr-2020

मुंबई के धारावी में एक और नया मामला

मुंबई के धारावी में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। बीएमसी सूत्रों के मुताबिक धारावी में 14 नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट गलत है।
 

02:28 PM, 05-Apr-2020

पीएम ने पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के साथ की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दो पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा देवी सिंह पाटिल को फोन किया और उनके साथ कोविड-19 से संबंधित मामलों पर चर्चा की। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी फोन किया और उनसे कोरोना वायरस पर बातचीत की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेताओं को भी फोन किया। जिसमें कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, बीजू जनता दल के नवीन पटनायक, तेलंगाना राष्ट्र समिति के चंद्रशेखर राव, डीएमके के एमके स्टालिन और शिरोमणि अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं।
 

01:59 PM, 05-Apr-2020

पुणे में कोरोना से आज तीसरी मौत

पुणे में कोरोना से आज तीन लोगों की मौत हो गई है। 69 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव एक महिला का आज निधन हो गया। पुणे जिला के सिविल सर्जन डॉ. अशोक नंदापुरकर ने बताया कि यह महिला एक्यूट कैल्क्युलस कोलीसिस्टाइटिस (गालब्लॉडर में सूजन) से पीड़ित थी। उन्होंने बताया कि आज पुणे में कोरोना से संबंधित यह तीसरी मौत है। इसी के साथ पुणे में कुल मृतकों की संख्या पांच हो गई है।
 

01:55 PM, 05-Apr-2020

गुजरात की कंपनी ने 10 दिन में बनाया सस्ता वेंटिलेटर

दुनिया का हर देश कोरोना वायरस से निपटने में चिकित्सीय उपकरणों की कमी झेल रहा है, ऐसे में गुजरात के राजकोट की एक कंपनी ने मात्र 10 दिन के अंदर सस्ता वेंटिलेटर तैयार किया है। ये कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में गुजरात सरकार के अस्पतालों को 1000 वेंटिलेटर मुहैया कराएगी। एक अधिकारी ने बताया कि निजी कंपनी द्वारा विकसित वेंटिलेटर का अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल की प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया और शुक्रवार रात को इसे अनुमति दे दी गई। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर विकसित इस मशीन का शनिवार से इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है और यह अच्छा काम कर रही है।

01:49 PM, 05-Apr-2020

जनरल बिपिन रावत ने कोरोना शिविर का किया दौरा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने आज दिल्ली के नरेला में सरकार के कोरोना शिविर का दौरा किया और सिविलियन डॉक्टरों, सैन्य चिकित्सा दल और सिविल स्वयंसेवकों के साथ बातचीत की। उन्होंने सिविल और सैन्य चिकित्सकों के बीच बढ़िया तालमेल पर संतोष जताया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

 

01:14 PM, 05-Apr-2020

 बिहार में एक नया मामला, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हुई

बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के एक अन्य मामले की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है जबकि इससे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि भागलपुर के नौगछिया निवासी एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय यह व्यक्ति 18 मार्च को ब्रिटेन से अपने घर लौटे थे। बिहार में अबतक मुंगेर जिला में 7, सिवान में 6, पटना एवं गया में में 5-5, गोपालगंज में 3, नालंदा में 2, लखीसराय, बेगूसराय, सारण और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

01:04 PM, 05-Apr-2020

मलयेशिया के आठ तब्लीगी जमात के सदस्यों को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया

इमिग्रेशन सूत्रों के मुताबिक, मलयेशिया के आठ तब्लीगी जमात के सदस्यों को आज दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन विभाग ने पकड़ा। ये लोग मलयेशिया जाने वाली मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में सवार होने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। नियमों के मुताबिक इन सभी को देश में ही क्वारंटीन रखा जाएगा।
 

12:34 PM, 05-Apr-2020

इस्पात कंपनियों ने पीएम-केयर्स कोष में 267.55 करोड़ रुपये दिए

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनियों ने कोरोनो वायरस संकट से निपटने के लिए पीएम-केयर्स कोष में 267.55 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खनन क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी ने पीएम-केयर्स में सबसे अधिक 155 करोड़ रुपये दिए है। इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली एक अन्य खनन कंपनी मॉयल ने 48 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इसी तरह स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 30 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने इस कोष में 6.16 करोड़ रुपये दिए हैं।

पेलेट कंपनी केआईओसीएल ने इस कोष में 10.10 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। परामर्श कंपनी मेकॉन ने 7.75 करोड़ रुपये, ई-कॉमर्स कंपनी एमएसटीसी ने 5.54 करोड़ रुपये तथा फेरो स्क्रैप निगम (एफएसएनएल) ने इस कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान दिया है। कुल मिलाकर सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात उपक्रमों ने पीएम-केयर्स कोष में 267.55 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

12:18 PM, 05-Apr-2020

हरियाणा के मेवात में चार नए मामले

हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला मेवात में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। यह सभी दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज में शामिल होकर लौटे हैं। इसी के साथ मेवात में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या सात हो गई है। सीएमओ मेवात ने यह जानकारी दी है।
 

11:58 AM, 05-Apr-2020

आईसीएमआर ने दी खून के जरिए कोरोना वायरस की जांच की सलाह

कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने त्वरित एंटीबॉडी परीक्षण की सलाह दी है। आईसीएमआर की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि वायरस से पीड़ित लोगों के कल्स्टर जोन और बड़े प्रवास केंद्रों में त्वरित एंटीबॉडी खून जांच शुरू किए जाएं। यानि अब खून के जरिए कोरोना वायरस की जांच होगी।

11:51 AM, 05-Apr-2020

पुणे में कोरोना से आज दूसरी मौत

पुणे के ससून अस्पताल में रविवार को 52 वर्षीय एक कोरोना मरीज का निधन हो गया। यह पुणे में आज हुई दूसरी मौत है, जिससे पुणे जिले में मृतकों की संख्या चार हो गई है। पुणे स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज जिस 52 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज का निधन हुआ उनको पहले से मधुमेह की बीमारी थी।
 

11:49 AM, 05-Apr-2020

महाराष्ट्र में 26 नए मामले, 661 हुई संक्रमितों की संख्या

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज राज्य में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 661 हो गई है।
 

11:24 AM, 05-Apr-2020

आंध्र प्रदेश में 34 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 226

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 34 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 226 हो गई है।
 

11:20 AM, 05-Apr-2020

झारखंड में कोरोना का नया मामला, संक्रमितों की संख्या तीन हुई

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि बोकारो की एक महिला, जिसने कुछ दिन पहले बांग्लादेश की यात्रा की थी, कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा तीन जोड़े ने हाल ही बांग्लादेश की यात्रा की थी। उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है। झारखंड में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या तीन हो गई है। 
 

11:16 AM, 05-Apr-2020

तीन अप्रैल को मृत बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

तीन अप्रैल को पुणे के ससून अस्पताल में मृत लाई गई 60 वर्षीय महिला का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उनका पिछला कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। महाराष्ट्र ससून अस्पताल के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 

11:14 AM, 05-Apr-2020

दिल्ली एम्स में कोरोना संदिग्ध ने की आत्महत्या की कोशिश

दिल्ली में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज आज एम्स के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर आ गया है। अभी उसकी हालत स्थिर है। उसके कोरोना वायरस टेस्ट के नतीजे का अभी इंतजार है।
 

11:06 AM, 05-Apr-2020

गुजरात में एक महिला की मौत, मृतकों की संख्या 11 हुई

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सूरत में आज कोरोना वायरस से एक और महिला की मौत हो गई। इसी के साथ गुजरात में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। वहीं, आज 14 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है। अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 55 मामले हैं।
 

10:26 AM, 05-Apr-2020

तमिलनाडु में दो कोरोना मरीजों की मौत

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना से संक्रमित दो और मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से एक 71 साल और दूसरा 60 के बुजुर्ग हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।

 

10:03 AM, 05-Apr-2020

छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीन मरीज ठीक हुए, अब तक सात स्वस्थ हो चुके हैं

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि राज्य में कोरोना के तीन और मरीज स्वस्थ हो गए हैं और पूरी तरह से ठीक हैं। राज्य में संक्रमित कुल 10 मरीजों में से सात अब तक ठीक हो चुके हैं।
 

09:48 AM, 05-Apr-2020

राजस्थान में छह नए मामले, एक की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह चिकित्सालय में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामलों की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 210 हो गई है। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति को शनिवार को भर्ती करवाया गया था। राज्य में मृत व्यक्ति सहित वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं।

09:06 AM, 05-Apr-2020

देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 3374 हुई

देश में पिछले 12 घंटे में 302 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3374 हो गई है। इनमें 3030 सक्रिय मामले हैं, 267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, अब तक कोरोना वायरस से 77 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं।
 

08:16 AM, 05-Apr-2020

आगरा में तीन नए मामले, जिले में संक्रमितों की संख्या 48 हुई

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। यह सभी पहले से कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है। आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने यह जानकारी दी।
 

08:16 AM, 05-Apr-2020

मध्यप्रदेश में तीन नए मामले

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में तीन कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक यह सभी उस 90 वर्षीय व्यक्ति के रिश्तेदार हैं जो सऊदी अरब से लौटे थे और जिनकी मौत हो गई थी।
 

08:03 AM, 05-Apr-2020

भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले और 11 लोगों की मौत

150 स्पेनिश नागिरकों को भेजा गया उनके देश
गोवा के पणजी में कोरोना वायरस की वजह से फंसे 150 स्पेनिश नागरिकों को विशेष विमान से उनके देश भेज दिया गया। उन सभी की गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्कीनिंग भी की गई।

यहां पढ़ें 04 अप्रैल (शनिवार) के सभी अपडेट्स



[ad_2]

Source link

Leave a Comment