राज्य के पिछले 18 दिनों (1 अगस्त से 18 अगस्त) तक का कोरोना सैंपल टेस्टिंग आंकड़ा
सैंपल हेतु गया कुल 1,82,118, इसमें से कोरोना सैंपल टेस्टिंग हुआ 1,76,145
पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना मरीज़ों की लगातार संख्या बढ़ी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस स्थिति से काफी चिंतित हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना टेस्टिंग की दर तेजी लाया जाए। अगर पिछले 18 दिनों के आकंडों को देखा जाए, तो राज्य में कोरोना सैंपल टेस्टिंग की दर लगभग 96% रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन 18 दिनों (1 अगस्त से 18 अगस्त तक) में कुल 1,82,118 कोरोना सैंपल टेस्टिंग हेतु चला गया। जिसमें कुल 1,16,145 सैंपलस की टेस्टिंग हुई। यानि कुल टेस्टिंग रेट्रो की दर लगभग 96% रही। यह आंकड़ा 1 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक का है। इसी प्रकार बीते 17 दिनों में विभिन्न जिलों के मरीज़ों की ठीक होने की आँकडों की संख्या को देखा जाए, तो राज्य के सभी जिलों में रिकवरी 64% के लगभग है। ये 24 जिलों के आधे जिलों में रिकवरी रेट 70% से अधिक है। यह आंकड़ा 1 से 17 अगस्त तक का है।
कोरोना सैंपल टेस्टिंग के लिए SRATD की मुख्यमंत्री ने की शुरुआत
ऐसा नहीं है कि मुख्यमंत्री हेमंत केवल अस्पताल स्तर पर ही कोरोना टेस्टिंग की दर को बनाए रखना चाहते हैं। उनकी सोच है कि कोरोना से रोकने की हर संभव कोशिश हो। इसके लिए उन्होंने covid. -19 मरीजों की पहचान के लिए सभी 24 जिलों में विशेष रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग ड्राइव (एसआरएटीडी) चलाने की घोषणा की है। और लोगों से अपील की है कि कोविड संबंधित लक्षण वाले रोगी केंद्रों पर जाकर स्वेच्छा से जांच कराएं। इससे भी सरकार को कोरोना को रोकने में सफलता मिलेगी।
बीते 1 अगस्त से 18 अगस्त तक प्रतिदिन हेतु सैंपल और टेस्टिंग की संख्या निम्नलिखित है।
- 1 अगस्त को 14734 सैंपल हेतु गया, उसमें से कुल 12494 का टेस्टिंग हुआ ।।
- 2 अगस्त को कुल 15616 सैंपल हेतु गया, इसमें से कुल 12578 का टेस्ट हुआ। ।
- 3 अगस्त को कुल 24808 सैंपल हेतु गय, उसें 25858 का टेस्ट हुआ।
- 4 अगस्त को कुल 4744 सैंपल हेतु गया, उसमें से 5953 का टेस्ट हुआ। ।
- 5 अगस्त को कुल 7139 सैंपल हेतु गया, उसमें से 5290 का टेस्ट हुआ।
- 6 अगस्त को कुल 5628 सैंपल हेतु गया, उसमें से 6929 का टेस्ट हुआ।
- 7 अगस्त को कुल 5628 सैंपल हेतु गया, उसमें से 7037 का टेस्ट हुआ।
- 8 अगस्त को कुल 5209 सैंपल हेतु गया, उसमें से 6996 का टेस्ट हुआ। ।
- 9 अगस्त को कुल 5182 सैंपल हेतु गया, उसमें से 4953 का टेस्ट हुआ।
- 10 अगस्त को कुल 6025 सैंपल हेतु गया, इसमें से 6252 का टेस्ट हुआ।
- 11 अगस्त को कुल 7508 सैंपल हेतु गया, उसमें से 6332 का टेस्ट हुआ।
- 12 अगस्त को कुल 7138 सैंपल हेतु गया, इसमें से 6272 का टेस्ट हुआ।
- 13 अगस्त को कुल 8005 सैंपल हेतु गया, उसमें से 6897 का टेस्ट हुआ।
- 14 अगस्त को कुल 33368 सैंपल हेतु गया, उसमें से 29715 का टेस्ट हुआ।
- 16 अगस्त को कुल 5940 सैंपल हेतु गया, उसमें से 5551 का टेस्ट हुआ।
- 17 अगस्त को कुल 7921 सैंपल हेतु गया, उसमें से 8616 का टेस्ट हुआ।
- 18 अगस्त को 17525 सैंपल हेतु गया, उसमें से 18422 का टेस्ट हुआ।