झारखण्ड : CM का जनता को लाभान्वित कर दीपावली मनाने का प्रयास  

झारखण्ड : देश भर में झारखण्ड एक ऐसा राज्य, जहां सीएम हेमन्त सोरेन द्वारा जनता के द्वार पर पहुँच, उन्हें लाभान्वित कर दीपावली व दीपदान पर्व मनाने की पहल की गई है. जनता की समस्या हर बांटी गई है खुशियां. सिलसिला 14 नवम्बर तक जारी. 

रांची : झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन फेस्टिव सीजन के शुरुआत से ही जनता के प्रति संवेदनशील दिखे हैं. सीएम के द्वारा राज्य के हर वर्ग की जनता को लाभान्वित कर खुशियां बांटने का मानवीय प्रयास हुआ. ज्ञात हो, दीपावली व दीपदान के अवसर पर हेमन्त सरकार में, 12 अक्टूबर 2022 से “सरकार आपके द्वार” अभियान के माध्यम से जन समस्या हरने एवं जनता को लाभान्वित कर खुशियां बांटने का प्रयास हुआ. 

झारखण्ड : CM का जनता को लाभान्वित कर दीपावली मनाने का प्रयास

ज्ञात हो, “सरकारे आपके द्वार” संचालन दो चरणों में हो रहा है. प्रथम चरण 12 – 22 अक्टूबर एवं दूसरा चरण 01 – 14 नवंबर 2022 तक आयोजित होगा. आज 22 अक्टूबर 2022,  “सरकार आपके द्वार” के पहले अध्याय का समापन का दिन है. हेमन्त सरकार के इस कदम से समझा जा सकता है कि सीएम सोरेन के नेतृत्व में सरकार के द्वारा राज्य के सभी वर्गों को लाभान्वित कर दीपावली व दीपदान का प्रव मनाया गया है. 

गिरीडीह को मिला 3 अरब 91 करोड़ रुपए की योजनाओं का सौगात 

इस वर्ष ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ दिशोम गुरु शिबू सोरेन की क्रांति की धरती ‘गिरीडीह’ से हुई. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वयं गिरीडीह पहुँच 3 अरब 91 करोड़ रुपए सौगात गिरीडीह को समर्पित की. जिसके तहत कुल 48 में 3 योजनाओं का उद्घाटन व 45 योजनाओं की आधारशिला रखी गई. साथ ही 5 लाख 22 हज़ार 356 लाभुकों के बीच 976. 56 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण की गई. 

मुख्यमंत्री ने चाईबासा को कुल 670 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात 

सीएम हेमन्त सोरेन 13 अक्टूबर 2022 को जनता से सीधा संवाद स्थापित किया और 14 अक्टूबर को चाईबासा के गोइलकेरा पहुँच, “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का उद्घाटन किए. यहां 6,455 योजनाओं का शिलान्यास एवं 51 योजनाओं का उद्घाटन, 103 करोड़  का परिसंपत्ति वितरण. कुल 670 करोड़ की योजनाए जनता को समर्पित की गई. 

सीएम अपने बचपन के शहर बोकारो को 575.15 करोड़ रुपए की सौगात दी 

17 अक्टूबर 2022, सीएम हेमन्त सोरेन अपने बचपन के शहर बोकारो के सेक्टर-5, पुस्तकालय मैदान पहुचे. “सरकार-आपके द्वार” अभियान के तहत सीएम के द्वारा कुल 145 करोड़ रुपए लागत की 97 योजनाओं का शिलान्यास, 396 करोड़ रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन एवं 20,669 लाभुकों के बीच 34.15 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति, कुल 575.15 करोड़ रुपए की सौगात बोकारो वासियों को समर्पित की गई.

कोडरमा में सीएम ने लगभग 300 करोड़ की सौगात की समर्पित 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 18 अक्टूबर 2022 को खुशियों की गठरी के साथ कोडरमा, बागीटांड़ स्टेडियम पहुंचे. ” सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लगभग 300 करोड़ की सौगात जनता को समर्पित की गई.  जिसमे 286 करोड़ 12 लाख 94 हज़ार रुपए की 513  योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास हुआ. 3377 लाभुकों के बीच 22 करोड़ 98 लाख 23 हज़ार  रुपए की परिसंपत्ति वितरण हुई. सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना एप्प भी लॉन्च हुआ. 

सीएम ने चतरा को लगभग 224 करोड़ की सौगात दी  

मुख्यमंत्री 19 अक्टूबर 2022 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, चतरा पहुंचे. “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लगभग 224 करोड़ की सौगात जनता को समर्पित की गई. इसमें 42 योजनाओं के उद्घाटन व 67 योजनाओं की आधारशिला रखी. 1 लाख 96 हज़ार लाभुकों के बीच 104 करोड़ 02 लाख 42 हज़ार रुपए की परिसंपत्ति बांटी गई. 176957 बच्चों के बीच स्कूली पोशाक का वितरण हुआ. 

खूंटी के कर्रा की जनता को सीएम ने ₹322 करोड़ की दी सौगात 

21 अक्टूबर 2022, सीएम खूंटी, कर्रा पहुंचे. राज्य में किसानों के बेहतर कल के लिए लाेयकेल में मनरेगा पार्क किसान पाठशाला का शुभारंभ किया गया. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री द्वारा खूंटी के कर्रा में ₹322 करोड़ की सौगात समर्पित की गई. ₹124 करोड़ 75 लाख की 247 योजनाओं का शिलान्यास, 172 करोड़ 48 लाख की 205 योजनाओं का उद्घाटन एवं ₹25 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण.

Leave a Comment