CM सोरेन का आदेश – जन शिकायत व समस्याओं का निराकरण हो सुनिश्चित  

झारखण्ड : “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की जानकारी घर-घर पहुंचाने हेतु विभिन्न संचार माध्यमों  का हो रहा प्रयोग. जन शिकायत व समस्या के निराकरण सुनिश्चित करने हेतु सीएम का स्पष्ट आदेश.  

रांची : “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का प्रथम चरण की शुरुआत 12 अक्तूबर 2022 से दिशोम गुरु शिबू सोरेन की प्रिय व क्रांति की धरती ‘गिरीडीह’ से होने जा रहा है. ज्ञात हो, कार्यक्रम को गति देने व सीएम की स्वागत की तैयारी गिरीडीह की जनता, झामुमो समेत गठबंधन दलों के नेता, कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा जोर-शोर से हो रहा है. इस जिले में कार्यक्रम के प्रति जबरदस्त रुझान देखा जा रहा है. 

“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” जंकल्याणकारी कार्यक्रम का प्रचार राज्य भर में व्यापक स्तर पर हो रहा है. राज्य के विभिन्न पंचायतों में जागरुकता रथ, लाउडस्पीकर, पम्पलेट वितरण, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोग तक कार्यक्रम की जानकारी पहुंचायी जा रही है. ज्ञात हो,  12 अक्टूबर 2022 को “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ गिरिडीह से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा किया जाएगा.

CM सोरेन का आदेश - जन शिकायत व समस्याओं का निराकरण हो सुनिश्चित

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य 

इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि सरकारे की योजनाओं का लाभ राज्य के जरूरतमंद को आसानी से प्रदान करना है. इस उदेश्य के तहत विगत वर्ष भी हेमन्त सरकार द्वारा धरती आभा बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में 16 नवंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक पूरे राज्य में “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. 

समस्याओं कानिराकरण व योजना के लाभ आम जन तक पहुंचाने में सरकार सफल हुई थी. लोगों को उनका हक-अधिकार प्राप्त हुआ था. इस अभियान में कुल 6,867 शिविर, कुल 35.94 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 35.53 लाख आवेदन निष्पादित हुए एवं वर्तमान में कुल 42 हजार आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं. मसलन, कुल आवेदनों में 99% मामलों का निष्पादन हुआ था. 

कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं के लाभ से शेष बचे लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य 

राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकारी योजना के लाभ से शेष बचे लोगों को  “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. यह दूसरा चरण उन व्यक्तियों को समर्पित होगा, जो पूर्व के अभियान में योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे. 12 अक्टूबर यह महाअभियान दो चरणों में शुरू होगा. पहला चरण 12 से 22 अक्तूबर एवं दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक आयोजित होगा. 

समस्यायों का समाधान और परिसंपत्ति वितरण का महा अभियान 

इस अभियान के माध्यम से सरकार राज्य की जनता को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना जैसी लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करेगी.

कार्यक्रम के प्रचार में नुक्कड़ नाटक छोड़ रहा है सबसे अधिक अपना प्रभाव

“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम की जानकारी जनता तक पहुंचाने हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न माध्यमों का सहारा ले रही है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में कार्यक्रम और योजनों के लाभ की जानकारी डी जा रही है. साथ ही, योजनाओं से संबंधित पंपलेट लोगों के बीच वितरित किए जा रहें हैं. कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता रथ भी रवाना किया गया है. 

ऑन द स्पॉट योजना का लाभ जनता को देना कार्यक्रम का उदेश्य 

कार्यक्रम के जरिए राज्य की जनता से सीधा संवाद स्थापित कर आम जनों की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिला के उपायुक्त को दिया गया है. सरकार ने सरल एवं सहज रूप से ग्रामीणों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की के लाभ पहुंचाने की राह चुनी है. 

इस कार्यक्रम का पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त करना है तथा जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर ऑन द स्पॉट योजना का लाभ जनता को देना है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता सूची रखा गया है. इस बाबत सीएम हेमन्त सोरेन द्वारा जन शिकायत व समस्याओं के निराकरण सुनिश्चित करने का स्पष्ट आदेश अधिकारियों-पदाधिकारियों को दिया गया है.

Leave a Comment