झारखण्ड : सीएम सोरेन शिक्षा मशाल के साथ लगातार बढ़ रहे आगे 

हेमन्त सोरेन : विकास में शिक्षा के संभावनाओं को तलाशने में सीएम का दूरदर्शी समझ झारखण्ड को जहां राहत दे रहा है. वहीं सामन्ती विचार से लबरेज बीजेपी-आजसू को परेशानी. चुनौतियों के बीच भी सीएम शिक्षा मशाल ले बढ़ रहे आगे.

रांची : झारखण्ड के 20 वर्षों के इतिहास में पहली बार हेमन्त शासन में मूलवासियों के शिक्षा को न केवल न्याय मिला है, मजबूतीकरण का सपना सच हो रहा है. झारखण्ड विकास में शिक्षा के संभावनाओं को तलाशने के दिशा में सीएम सोरेन का दूरदर्शी समझ मूलवासियों को जहां राहत दे रही है. वहीं सामन्ती विचारधारा पर आधारित बीजेपी-आजसू के लिए परेशानी का भी सच लिए है. ऐसे में झारखण्ड के लिए शिक्षा का डगर आसान नहीं है, फिर सीएम लगातार आगे कदम बढ़ा रहे हैं. 

झारखण्ड : सीएम सोरेन शिक्षा मशाल के साथ लगातार बढ़ रहे आगे

ज्ञात हो, सीएम सोरेन के नेतृत्व में राज्य भर में नए कॉलेज, यूनिवर्सिटी, दलित, आदिवासी व पिछड़ों के होस्टल दुरुस्तीकरण व नव निर्माण पर भी कार्य हो रहे हैं. साथ पहले चरण में निर्मित होने वाले 80 उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ होने जा रहा है. अजीम प्रेमजी जैसे संस्थान ने भी झारखण्ड से साथ मजबूती से आगे बढ़ने की इच्छा जताई है. अजीम प्रेमजी स्वयं झारखण्ड आए और इस संभावना पर अपनी मुहर लगाई. सरकार व संस्थान तेजी से इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. 

सीएम हेमन्त सोरेन की शिक्षा के प्रति जुझारू लगाव को देखते हुए अब देश-दुनिया के शिक्षण संस्थानों से झारखण्ड के लिए अच्छी खबर आ रही है. ज्ञात हो, उच्चतम शिक्षा की दिशा में न केवल कई देशों ने देश के संस्थानों ने सीएम पर भरोसा जताया है. KIIT का निमंत्रण स्पष्ट उदाहरण हो सकता है. सीएम वहां पहुँच बच्चों में आत्मविश्वास भरना, संस्थान को एक माह का वेतन देना के प्रति उनके जिम्मेदार भाव को दर्शाता है, शिक्षा में संभावना तलाशने के तथ्य को पुख्ता करता है.      

Leave a Comment