झारखण्ड : CM स्वयं हाथों में टोर्च ले अधिकारियों को दिखा रहे जनपक्ष की राह

झारखण्ड : सीएम सोरेन का कथनी-करनी एक सामान दिख रहा. वह हाथों में टोर्च लेकर स्वयं निर्माणाधीन व पुनर्निर्माण मॉडल स्कूल, आदिवासी छात्रावास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंडोर स्टेडियम का कर रहे हैं औचक निरीक्षण.

रांची : झारखण्ड के सीएम हेमन्त सोरेन की कथनी करनी एक सामान हो चला है. वह जिस संजीदगी से जनता के जरुरत के अनुरूप योजनायें बनाते हैं उतनी ही संजीदगी से वह योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के प्रयास करते देखे जाते है. वह योजनाओं के क्रियान्वयन के मद्देनजर समीक्षा करते देखे जाते हैं. और पदाधिकारियों सख्त निर्देश देने से भी नहीं चुकते. उन्होंने एलान किया है कि यदि पदाधिकारी जनता के अनुरूप कार्य नहीं करेंगे तो वह पंचायत स्तर पर भी समीक्षा कर कार्रवाही कर सकते हैं.

CM स्वयं हाथों में टोर्च ले अधिकारियों को दिखा रहे जनपक्ष की राह

हाथ में टोर्च लेकर सीएम सोरेन कर रहे औचक निरक्षण 

सीएम सोरेन दिन के व्यस्तताओं के बावजूद रात में हाथ में टोर्च लेकर औचक निरक्षण कर रहे हैं. और पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं. इस कड़ी में उनके द्वारा कल्याण विभाग द्वारा बन रहे आदिवासी छात्रावास के पुनर्निर्माण का जायजा लिया. और वहां रहने वाले बच्चों के की वैकल्पिक व्यवस्था की औचक जांच की गई. 

छात्रावास में बिजली, पेयजल, रसोई और शौचालय समेत सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. गोड्डा जिला परिभ्रमण कार्यक्रम के दौरान मॉडल स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिए. 

सीएम आम जनता से मुलाकात कर समस्याओं को सुन रहे 

जनता की समस्याओं को सीएम सोरेन लगातार सुनते देखे जाते हैं. इस कड़ी में उन्हें देवघर परिसदन में आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्यायें सुने. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ उन्हें मिल रही है या नहीं जानकारी ली. सड़क मार्ग से गोड्डा से देवघर आने के क्रम में भी जनता से मुलाकात की और उनकी समस्यायाएं सुनी. और सम्बंधित पदाधिकारियों को निदान हेतु निर्देशित किया.

Leave a Comment