कोडरमा : सीएम ने बागीटांड स्टेडियम में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर के कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चियों से मिले. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा के पुनर्निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किये.
कोडरमा : सीएम सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के तहत ढिबर नगरी कोडरमा 17 जनवरी 2023 को पहुंचे. उनोने कहा कि सरकार हर वर्ग की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है. एक ओर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए योजना बना रही तो दूसरी ओर महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रही है. आपके आस पास जब भी सरकार का शिविर लगे तो आप वहां पहुँच योजनाओं से जुड़ें.
डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर कैम्प का निरीक्षण
सीएम ने कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर के कैम्प में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्तियों से मुलाकात की. बालिकाओं से उनके प्रशिक्षण के बारे में भी जाना. ज्ञात हो, जिला प्रशासन द्वारा कोडरमा के सभी ब्लॉक में ऐसे कुल 9 सेंटर चलाए जा रहें है. जिसमें अबतक जिले के कुल 10658 बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है. प्रत्येक सेंटर में 300 से अधिक विद्यार्थी कंप्यूटर सीख रहें हैं.
परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का भी लिया जायजा
परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा के पुनर्निर्माण कार्य का भी सीएम के द्वारा निरीक्षण किया गया. उन्होंने विद्यालय की बच्चियों के साथ संवाद भी किया.उन्होंने बच्चियों से कहा कि आप मन से पढ़ाई करें आपके पढ़ाई की सारी व्यवस्था सरकार करेगी. आपको इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ आदि जिस क्षेत्र में करियर बनाना हो, सरकार खर्चा वाहन करेगी.
इसके साथ यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी इत्यादि की कोचिंग के लिए भी सरकार आपको आर्थिक मदद करेगी. उन्होंने बच्चियों से पठन-पाठन से संबंधित जानकारी ली. ज्ञात हो इस विद्यालय में पुस्तकालय, कार्यशाला, कंप्यूटर लैब, हर्ष जोहार कक्ष, स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं उपलब्ध है. इस विद्यालय में किचेन गार्डेन एवम गार्डेनिंग की भी प्रीशिक्षण दी जाती है.