CM ने गढ़वा को योजनायें ही नहीं, उसके बाबा को भी असल पहचान दी

झारखण्ड, गढ़वा -सीएम हेमन्त सोरेन ने राजकीय बंशीधर महोत्सव का किया उद्घाटन. विधिवत पूजा-अर्चना कर राज्य के सुख-समृद्धि की कामना की. कहा – श्री बंशीधर मंदिर आकर धन्य हुआ.

राँची : सीएम हेमन्त सोरेन झारखण्ड के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, सामाजिक सभी संभावनाओं को नए शिरे से परिभाषित करने में गंभीरता से जुटे दिखते है. खनन से इतर पर्यटन के अक्स में एक सर्किट के तहत सभी वर्गों के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को तराशने, जीर्णोद्धार करते देखे जा रहे हैं. ज्ञात हो पहले उनका यह प्रयास वर्षों से नव जीवन पाने की बाट जोह रहा तपोवन को उसके असल पहचान के साथ तराशने व निखारने में दिखा. 

सीएम ने गढ़वा को योजनायें ही नहीं, उसके बाबा को भी असल पहचान दी

अब वाही गंभीरता नीलाम्बर-पीताम्बर के धरती जिसे पूर्व के सरकारों में 20 वर्षों से वंचित व अनाथ छोड़ दिया गया था, उस पलामु प्रमंडल की सूद लेते देखे जा रहे हैं. इस दफा सीएम ने न केवल गढ़वा जिले को 797 करोड़ रुपए की 74 योजनाओं की सौगात दी, श्री बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का सम्मान देते हुए उसकी महत्ता को असल पहचान दी. और वहां दो दिवसीय राजकीय महोत्सव का उदघाटन कर स्वयं वहां पूजा-अर्चना भी की.

अपने संबोधन में सीएम सोरेन ने स्पष्ट कहा कि पहले की भांति अब राज्य के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर को पहचान खोने नहीं दिया जाएगा. बल्कि उसे संवार सभी श्रधालुओं की आस्था को बरकार रखा जाएगा.

  • श्री बंशीधर महोत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिला, आगे महोत्सव को और भव्यता प्रदान किया जाएगा.
  • झारखंड को पर्यटन में अलग पहचान दिलाने की दिशा में साकार लगातार नीतियों के आसरे आगे बढ़ रही है. 
  • रांची के तमाड़ में स्थित दिउड़ी मंदिर के विकास के लिए 7 करोड़ रुपए की योजना बनकर तैयार है. जल्द धरातल पर उतारा जाएगा.

Leave a Comment