मुख्यमंत्री का जन संवाद – सरकारी योजनाओं का आप लाभ जरूर लें और दूसरों को भी दिलाना सुनिश्चित करें. ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता. आम जन भावनाओं के अनुरूप सरकार बना रही कार्य योजनाएं…
साहिबगंज/ झारखण्ड : देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत किसी राज्य के विकास में मुख्यमंत्री का राज्य से ज़मीनी जुड़ाव, जन संवाद जैसे पैमाने की अहम भूमिका होती है. ऐसे महत्वपूर्ण कसौटी पर भी झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन खरे उतरते देखे जा रहे हैं. ज्ञात हो, झारखण्ड के सीएम को जैसे ही राज्य के महत्वपूर्ण कार्यों के बीच कुछ वक़्त मिलता है, वह जनता का हाल जाने जनता के बीच पहुँच जाते हैं और सीधा जन संवाद बनाते है. और सीएम का यह प्रयास 2 वर्षों के बाद भी न ही मद्धम पड़ी है और न ही उनके जन हित मंशे में कोई बदलाव आया है.
ज्ञात हो, साहिबगंज जिले के धरमपुर में आम जन से सीधा संवाद के दौरान मुख्यमंत्री का झारखण्ड के समग्र विकास में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूतीकरण की अभिव्यक्ति, उनके स्पष्ट मंशे को दर्शाता है. ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान पर हेमन्त सरकार का ज़ोर, राज्य के किसान, मज़दूर, महिला सशक्तिकरण और नौजवान समेत सभी तबके के हितों में कार्य योजना बनाने की वकालत, राज्य के सभी वर्गों के हित में स्पष्ट और बड़ी रेखा खींचती है. वास्तव में हमारे लोकतंत्र का मूल उद्देश्य समस्त जन भावनाओं का ख्याल रखना ही तो है. ताकि, सभी वर्गों को वाजिब हक-अधिकार सुनिश्चित हो.
जन संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में विकास को दी जा रही गति
मुख्यमंत्री – कोविड-19 की वजह से पिछले दो सालों में सारी व्यवस्थाएं थम सी गई थी. लेकिन, अब कोरोना पर काबू पाने के साथ ही विकास की गति में तेजी लाई जा रही है. सरकार के द्वारा राज्य वासियों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना योजना जैसी कई योजनाएं आप लोगों के लिए शुरू की है. इसका लाभ आप ज़रूर लें और दूसरों को भी दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाए.
योजनाओं से जुड़े और परिवार एवं राज्य को मजबूत करने में सहयोग करें
मुख्यमंत्री – आप सरकार की व्यवस्था का अंग बने. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें, स्वावलंबी बने और परिवार तथा राज्य को मजबूती प्रदान करने में कड़ी बने. समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जा रहा है. योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम तेजी से हो रहा है. योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो, इस महान उदेश्य में, बड़े यग्य में आप लोगों से सहयोग की उम्मीद है.
सीएम – “आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम बेहतर नतीजे से सरकार की मंशा को सकारात्मक बल मिला है. ज्ञात हो, इस अभियान के तहत पंचायतों में शिविर लगाकर जन समस्याओं का समाधान किया गया. आम जन को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का अभियान चलाया गया. सरकार आगे भी ऐसी योजनाएं चलाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. और ऐसी योजनाओं का समय-समय पर आकलन भी होगा, ताकि उसका फला फल हमारे समक्ष हो.