झारखण्ड से उच्च शिक्षा के लिये ग्रेट ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में जाने वाले छात्रों के अलावा पेशेवर युवाओं को अब राज्य सरकार के साथ ब्रिटिश हाई कमीशन भी छात्रवृत्ति देगा.
रांची : नेक नियत को हमेशा ही मदद के हाथ मिल जाते हैं, ज्ञात हो झारखण्ड में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के शिक्षा प्रसार के प्रण को अब ब्रिटेन का साथ मिल है. झारखण्ड से उच्च शिक्षा के लिये ग्रेट ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में जाने वाले छात्रों के अलावा पेशेवर युवाओं को अब राज्य सरकार के साथ ब्रिटिश हाई कमीशन भी छात्रवृत्ति देगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांच को 50% तक की छात्रवृत्ति ब्रिटेन देगा बाकी झारखण्ड सरकार देगी. देश में पहली बार है जब किसी राज्य के युवाओं को विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ साझा पहल हुई है. इस संदर्भ में मुख्य सचिव द्वारा संबंधित विभागों के सचिवों के साथ बैठक आहूत हुई है.
झारखण्ड सरकार एवं ब्रिटिश हाई कमीशन द्वारा मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप योजना के तहत राज्य के अनुसुचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभाशाली युवाओं छात्रवृति प्रदान की जायेगी. संबंधित मुद्दे में राज्य सरकार, विदेश राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ब्रिटिश उच्चायोग, नई दिल्ली के साथ तीन साल का साझा एमओयू 23 अगस्त को रांची में किया जाएगा. निश्चित रूप से यह कदम झारखण्ड के युवाओं के लिए अच्छी खबर लेकर आई है.
विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर भी होगा विमर्श
इसके अलावा ब्रिटिश हाईकमीशन का प्रतिनिधिमंडल झारखण्ड सरकार के साथ विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के बिंदुओं पर भी विमर्श करेगा. विशेष कर सौर ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिये, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर भी चर्चा होगा.