झारखण्ड : सीएम हेमन्त एयर कंडीशनर कमरे से नहीं बल्कि ग्राउंड जीरो पर पहुंच जनता को योजनाएं समर्पित करते हैं. पंचायतों में दवा दुकान की शुरुआत ग्रामीण रोजगार व जीवन रक्षा में ठोस आधार.
रांची : झारखण्ड के इतिहास में पहला मौक़ा है जब न केवल क्षेत्र व जनता के जरूरतों के मुताबिक़ योजनायें तैयार हो रहे हैं, उन योजनाओं को एयर कंडीशनर कमरे के बजाय सीएम स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुँच व सरकारी तंत्र को पंहुचा राज्य की जनता को समर्पित कर असंभव को संभव कर रहे है. ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ व निरंतर जिलावार समीक्षा जैसे प्रयास जनता को त्रासदी से उबरने में मिल का पत्थर साबित हो रहा है. और राज्य की अर्थव्यवस्था भी धीरे-धीरे विस्तार ले रहा है.
इस कड़ी में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक किशुन कुमार दास, अम्बा प्रसाद, जिला परिषद व अन्य की उपस्थिति में सीएम 20 जून 2023 को चतरा पहुंच जनता तक 3.78 अरब रुपए की 219 योजनायें पहुंचाए. लाभुकों में 2.81 करोड़ की परिसंपत्ति वितरण किए. और अपने वक्तव्य में पंचायत स्तर पर दवा दुकान शुभारंभ, भूमि अधिग्रहण के प्रभावितों को हक अधिकार, फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत, बेहतर व जिम्मेदार व्यवस्था देने जैसे जिक्र कर जनता में नई आशाएं भरी.
सीएम का दवा दुकान योजना शुरुआत ग्रामीण रोजगार व जीवन रक्षा के ठोस आधार
ज्ञात हो, झारखण्ड प्रदेश के गरीबी के अक्स में शिक्षा, चिकित्सा जैसे मूल भूत व्यवस्था की घोर कमी मुख्य वजह रही है. सीएम हेमन्त सोरेन के द्वारा चतरा जिले के शिक्षित युवाओं को पंचायत स्तर पर दवा दुकान योजना शुरु करने हेतु लाइसेंस सौंप, न केवल राज्य के ग्रामीण आर्थिक विकास को ठोस आधार दिया गया है. राज्य के ग्रामीणों तक जीवन रक्षा की अनिवार्य दवाओं की पहुँच सुनिश्चित किया गया है.
सीएम हेमन्त का बेहतर व जिम्मेदार व्यवस्था देने का प्रयास
झारखण्ड राज्य के सीएम, हेमन्त सोरेन का जन हित में बेहतर व जिम्मेदार व्यवस्था देने का प्रयास अब असर दिखाने लगा है. ज्ञात हो, सीएम के द्वारा इस दिशा में पहले राज्य के कर्मचारियों की जायज मांगों को पूरी गई. जिससे राज्य के कर्मचारियों में न केवल ख़ुशी राज्य विकास की भावना ने भी नई अंगड़ाई ली है. नतीजतन, सरकार आपके द्वार में कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं की पहुँच सुदूर ग्रामीण इलाकों तक हुई है. और जनता को बेहतर व जिम्मेदार व्यवस्था प्राप्त होने लगा है.