झारखण्ड : सीएम ने हर सेवाओं में SC, ST, OBC रिप्रेजेंटेशन बढाने हेतु कसी कमर 

झारखण्ड : सीएम हेमन्त सोरेन ने राज्य में SC, ST, OBC वर्ग की हर क्षेत्र में रिप्रजेंटेशन बढ़ाने हेतु कसी कमर. सीएम के द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि इस वर्ग के बच्चे जिस क्षेत्र में पढाई करना चाहते है, जो भी बनना चाहते हैं बने, सरकार उनकी पूरी मदद करेगी.

रांची : कई सर्वे के आंकड़ों में यह स्पष्ट तौर पर उभरा है कि देश में पत्रकारिता से लेकर लगभग हर क्षेत्र के सेवाओं में SC, ST, OBC वर्ग का रिप्रजेंटेशन नगण्य है. नतीजतन, यह वर्ग इतने महान देश में खुद ठगा महसूस करते हैं और अपना विकास नहीं कर पाते हैं. मसलन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इन वर्गों को इस दयनीय परिस्थिति से उबारने के लिए स्वयं कमर कसी है. 

सीएम सोरेन ने हर सेवाओं में SC, ST, OBC रिप्रेजेंटेशन बढाने हेतु कसी कमर 

हेमन्त शासन में हर प्रकार के सेवाओं में SC, ST, OBC वर्गों की रिप्रजेंटेशन बढाने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. इस बाबत सीएम के द्वारा कहा गया कि शिक्षा ही इन वर्गों को इस दयनीय परिस्थिति से बाहर निकाल सकती है. मसलन, उनके द्वारा एलान किया गया है कि आदिवासी, दलित व पिछड़ा वर्ग के बच्चे जिस क्षेत्र में भी पढाई  करना चाहते हैं करें. इंजीनियर, डॉक्टर, जज, शिक्षक, प्रोफेसर, वकील, आईएएस, आईपीएस जो बनना चाहते हैं बने. सरकार उनकी हर स्तर पर मदद करेगी.

सीएम सोरेन का यह कदम से निश्चित रूप राज्य में आदिवासी, दलित व पिछड़ा वर्ग की दशा-दिशा को मजबूती देगी. और उन्हें हर विचित्र परिस्थिति से निजात दिलायेगी. और यह वर्ग स्वयं खुद की और अपने समाज की मदद कर पायेंगे. साथ ही इससे इस राज्य को गरीबी से मुक्ति मिलेगा. और झारखण्ड अपने विकास के पथ पर सरपट आगे दौड़ेगा.

Leave a Comment