झारखण्ड : सीएम हेमन्त सोरेन शुरूआती कार्यकाल से ही नवनियुक्त पदाधिकारी हो या प्रशिक्षण प्राप्त कर सेवा को तत्पर जवान को हमेशा ही जन सेवा को प्रेरित करते देखे जाते हैं.
रांची : झारखण्ड, सीएम हेमन्त सोरेन शुरूआती कार्यकाल से ही नवनियुक्त पदाधिकारी हों या प्रशिक्षण प्राप्त कर देश सेवा को तत्पर जवान, सभी को जनहित में कार्य करने हेतु प्रेरित करते देखे जा सकते हैं. उनकी यही मंशा जैप-8 वाहिनी परिसर, लेस्लीगंज,पलामू में आयोजित इंडिया रिज़र्व बटालियन-10 के पासिंग आउट परेड में भी दिखा.
सीएम के द्वारा कहा गया कि जवान आम जिंदगी में भी ऐसा ही प्रशिक्षण का अभ्यास करें. वह अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के दौरान वह आम लोगों के बीच अपनी पहचान बनाए और उनका विश्वास जीतें. इससे भविष्य में उन्हें जीवन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान करना आसान होगा. और सामाजिक दायित्व के प्रति उनकी सहभागिता को ठोस आधार मिलेगा.
पुलिस बल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से खुश दिखे सीएम
सीएम सोरेन का पुलिस बल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से खुश दिखना और कहना कि दोनों ही प्रशिक्षण केंद्रों में 442 महिला प्रशिक्षु आरक्षी का शामिल होना दर्शाता है कि राज्य में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है. सीएम की नारी सशक्तिकरण के मंशा को मजबूती देता है. ज्ञात हो, 554 प्रशिक्षु आरक्षण में 182 महिला आरक्षी हैं. जबकि, मुसाबनी के कॉन्स्टेबल प्रशिक्षण सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 764 प्रशिक्षणार्थियों में 260 महिलाएं हैं.
सीएम हेमन्त सोरेन ने जवानों दिया भरोसा
- जैप- 8 वाहिनी परिसर’ लेस्लीगंज का जीर्णोद्धार होगा. यहां की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार जल्द ठोस निर्णय लेगी.
- जैप- 8 वाहिनी परिसर’ लेस्लीगंज में 250 बिस्तर की क्षमता वाले 3 नए बैरक बनाए जाएंगे. पेयजल की टंकी समेत अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की. साथ ही परिसर की बाउंड्री वॉल का भी निर्माण किया जाएगा.
- प्रशिक्षु आरक्षियों को प्रशिक्षण भत्ता देने के विषय पर भी सरकार जल्द सकारात्मक निर्णय लेगी.