झारखण्ड : बाबूलाल जी अस्त हो चुके हैं. झारखण्ड के सच से उलट बयान दे रहे संकेत. व्यापार, कुष्ठ रोग, लोक प्रशासन, डिजिटल इंडिया, यातायात, अर्बन मोबिलिटी, सोशल एस्पेक्ट और लैंड मोनेटाइजेशन प्रबन्धन में सीएम हेमन्त ने अपना लोहा मनवा केंद्र से हासिल किया सम्मान.
रांची : प्रतिभा को षड्यंत्र के आसरे दबाया नहीं जा सकता. आदिवासी सीएम हेमन्त सोरेन ने कहावत को सच कर दिखाया है. बीजेपी-मोदी शासन काल में उत्पन्न चुनौतियों के बीच, हेमन्त के नेतृत्व में झारखण्ड बार-बार लगातार देश में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है. झारखण्ड को इस बार स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए उपलब्धि हासिल हुआ है. और मोदी सरकार में लगातार राज्य को सम्मान मिलना बीजेपी नेताओं के झूठ का पर्दाफास भी स्वतः करता दिखता है.
यह पहला मौका नहीं जब हेमन्त सरकार में अपना लोहा मनवाया है. व्यापार संभावित राज्यों की बात करें, कुष्ठ रोग निवारण, बेहतर लोक प्रशासन की बात करें सभी में झारखण्ड ने बीजेपी शासित राज्यों को पछाड़ कर मोदी सरकार से सम्मान हासिल किया है. केन्द्रीय दबिशों के बीच भी राज्य को हासिल उपलब्धियां राज्य के प्रशासनिक व्यवस्था में आये अप्रत्याशित सुधार दर्शाता है. पर विडंबना है कि बाबूलाल मरांडी सरीखे प्रदेश बीजेपी नेता झारखण्ड के सच से विपरीत बयानों के आसरे भ्रम फैलाते दिखते हैं.
बाबुलाल आरएसएस के आर्टिफिशियल मुद्दों के आसरे राज्य को उबारने को बेताब!
राजनीति के समाप्ति काल के बौखलाहट में बाबूलाल मरांडी का शब्दकोष भी दम तोड़ रहा है. वह बीजेपी काल में देश और मणिपुर त्रासदी से विचलित नहीं, झारखण्ड राज्य के हासिल उपलब्धियों से पीड़ित हैं. मसलन, वह आरएसएस के आर्टिफिशियल मुद्दों के आसरे राज्य को पीड़ा से उबारने का स्वप्न दिखाने बेताब दिख रहे हैं. हालांकि, 2023 उपचुनाव में जनता ने इस बेताबी को आईना दिखा दिया है. फिर भी वह अपने मौकापरस्त इच्छा के आगे बेबस और लाचार हैं.
राष्ट्रपति के हाथों हेमन्त सरकार को सम्मान, झारखण्डी जनता के विश्वास का सम्मान है
सीएम हेमन्त के कुशल नेतृत्व को बुधवार को फिर से सम्मानित किया गया है. इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्टेस्ट अवार्ड में रांची स्मार्ट सिटी मिशन को पूर्वी जोन के स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी के अवार्ड प्राप्त हुआ है. यह सम्मान सिक्योरिटी, यातायात प्रबंधन, अर्बन मोबिलिटी, सोशल एस्पेक्ट और लैंड मोनेटाइजेशन इत्यादि कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन में दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों राज्य को यह सम्मान मिला है. जो जनता का हेमन्त सरकार के प्रति अडिग विश्वास का सम्मान है.
बीजेपी शासन के चुनौतियों के बीच कोई पहली बार हेमन्त सरकार को नहीं मिला है सम्मान
- 30 जून 2022 : ईज आफ डूइंग बिजनेस के तहत प्रबल संभावना वाले सात राज्यों में झारखण्ड को भी शामिल किया गया. राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कारों के तहत झारखण्ड को उपलब्धि हासिल हुआ.
- 20 अक्टूबर 2022 : गुजरात के राजकोट में इंडिया अर्बन हाउसिंग कान्क्लेव में पीएम आवास योजना, कुष्ठ रोगियों के लिए बेहतर परियोजना एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए झारखण्ड को पुरस्कार मिला.
- 19 दिसंबर 2022 : भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने झारखण्ड के कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा संचालित डीईजीएस कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर की अवधारणा को डिजिटल इंडिया अवार्ड के लिए चुना था.
- अप्रैल 2023 : 23 साल में पहली बार झारखण्ड का कोई जिला प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए सेलेक्ट हुआ. जिला गुमला वर्ष 2023 को सिविल सर्विस डे के मौके पर प्रधानमंत्री आवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिस्ट्रेशन (लोक प्रशासन) – 2022 के लिए चुना गया. जो हेमन्त में पिछड़े जिलों में हो रहे बेहतरीन कार्यों का प्रतिबिंब हैं.
- रागी मिशन को नयी ऊंचाई देना, एनीमिया उन्मूलन, टीबी मुक्त जिला की दिशा में प्रयास, जिला से लेकर पंचायतों तक खेलों को बढ़ावा, पंचायतों का डिजिटाइजेशन, महिला स्वयं सहायता समूहों को बहुद्देशीय कार्यों में लगाना आदि भी शामिल है.