बीजेपी नेताओं पर गौ-तस्करी में शामिल होने का आरोप नया नहीं

गौ-तस्करी : 2018 को आरएसएस, धनबाद कार्यालय का मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में कई चर्चित बीजेपी नेता का नाम था शामिल. अब संकल्प यात्रा को लेकर झामुमो के आरोप से बीजेपी में खलबली. 

रांची : गौ-तस्करों से जुड़ाव मामले में झारखण्ड बीजेपी की सांसे तेज कर दी है. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का आरोप है कि बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा में गौ तस्करी से जुड़े अपराधियों का पैसा लगा है. बीजेपी नेताओं ने इसका खंडन किया है, लेकिन एक दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय की एक रिपोर्ट में बीजेपी नेताओं पर गौ-तस्करी में शामिल होने का आरोप लगा था. और झारखण्ड पहला राज्य भी नहीं जहां बीजेपी नेताओं पर गौ-तस्करी में शामिल होने का आरोप लगा है.

बीजेपी नेताओं पर गौ-तस्करी में शामिल होने का आरोप नया नहीं

2018 में संघ की रिपोर्ट में लगा था आरोप, तब बीजेपी की ही थी सत्ता 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय ने जुलाई 2018 को नागपुर स्थित मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि गौ-तस्करी सिंडिकेट में कई चर्चित बीजेपी नेता और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं. सिंडिकेट में चर्चित नामों में छोटू मिश्रा (धनबाद, निरसा सिंडिकेट प्रमुख जो चर्चित बीजेपी नेता का भतीजा है), मनु तिवारी (धनबाद निरसा बीजेपी नेता), सफीर खान (धनबाद पंचेत सजायाफ्ता बीजेपी नेता) शामिल हैं. तब झारखण्ड में रघुवर दास नेतृत्व वाली बीजेपी सत्ता थी.

आखिर क्या था संघ की रिपोर्ट में 

रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में गो-तस्करी रोकने की आड़ में एनजीओ एसपीसीए के द्वारा अवैध वसूली का रैकेट चलाया जा रहा था. उसमें कोई व्यवधान न हो और पैसों के बदले में तस्करों के ट्रक भी बिना रोक-टोक बॉर्डर पार जा सकें, इसके लिए एसपीसीए के द्वारा हर जिले में पुलिस अफसरों से लेकर राजनीतिक पार्टियों के स्थानीय नेताओं का एक प्रभावशाली सिंडिकेट बनाया गया है. 

अन्य राज्यों में भी बीजेपी नेताओं पर लगे हैं आरोप 

झारखण्ड के अलावा अन्य ऐसे राज्य भी है जहां के बीजेपी नेताओं पर गौ-तस्करी में शामिल होने का आरोप लगा है. इसमें शामिल हैं.

  • जनवरी 2021 – मध्यप्रदेश के बालाघाट पुलिस ने कथित तौर पर गाय-बैलों की तस्करी में लिप्त पाए गए भारतीय जनता युवा मोर्चा के स्थानीय नेता सहित 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. बताया गया है कि ये लोग गायों और बैलों की तस्करी करके उन्हें महाराष्ट्र के बूचड़खाने में भेजते थे. पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा गायों और बैलों को बरामद किया था.
  • अप्रैल 2023 – तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोप लगाया कि पश्चिम बर्धमान जिले के कुल्टी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक का बेटा पशु तस्करी घोटाले में शामिल है और केंद्रीय एजेंसियों ने इस मुद्दे पर आंखें मूंद ली हैं.
  • मई 2023 – मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा सीट से विधायक और शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग पर गुरुशरण महाराज ने गौ तस्करों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया. आरोपों के बाद गोशरण महाराज महाराज ने मंत्री हरदीप सिंह डंग समर्थकों पर धमकी देने का भी आरोप लगाया.

Leave a Comment