गोदी मीडिया पर I.N.D.I.A गठबंधन की बड़ी चोट -एक लोक हित कदम 

सामन्ती विचारधारा से सांठ-गांठ के अक्स में भारतीय लोकतांत्रिक समाज में सांप्रदायिक जहर घोलने एवं केन्द्रीय तानाशाह सत्ता के पक्ष में माहौल बनाने वाले न्यूज एंकरों का बॉयकॉट एक लोक हित कदम.

देश के इतिहास में पहली बार 14 न्यूज एंकरों का बॉयकॉट करने पर I.N.D.I.A गठबंधन में बनी सहमति. किसान आन्दोलन, मणिपुर प्रकरण में गोदी मिडिया का दिखा है आमानवीय सामंती रूप. मोदी सरकार की चापलूसी में डूबी सामंती मीडिया पर बड़ा चोट एक ऐतिहासिक कदम. 

रांची : किसी भी लोकतंत्र के लिए बतौर चौथा खंबा मीडिया (पत्रकारिता) का विशेष जरुरत भी है और पहचान भी है. स्वतंत्र भारत में भी मीडिया लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्ष में प्रमुख प्रहरी की भूमिका अदा करती रही है. लेकिन, मौजूदा मोदी-आरएसएस के सत्ता के विचारधारा के अक्स में न केवल मेनस्ट्रीम पत्रकारिता कुंदकर दिया गया, उसकी धार भी भोथरी कर दी गयी. और जो पत्रकार अपनी विचारधारा पर अडिग रहे उन्हें अपमानित कर मेनस्ट्रीम पत्रकारिता से बाहर कर दिया गया.

गोदी मीडिया पर I.N.D.I.A गठबंधन की बड़ी चोट -एक लोक हित कदम 

मेनस्ट्रीम मीडिया/पत्रकारिता न केवल अपनी चमक खोई, खुद ही अपनी विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़े करते हुए जनता के बीच अपनी गरीमा को दी. जहाँ लालच और सामन्ती गठजोर के अक्स में यह साफ़ हो चला कि केन्द्रीय सत्ता को सुपरपॉवर बनने की लालसा में कुछ चुनिंदे सामन्ती एंकरों ने व्यवस्थित ढंग से पूरी संगठित मीडिया की गरीमा को ही खत्म कर दिया. पूँजी की हवस में कालिदास बन अपने कलम से ही पत्रकारिता की मजबूत डाल काट दी है. 

दुनिया के इतिहास में जब क्रांति के बिगुल फूंके गए हैं मेनस्ट्रीम मीडिया जनपक्ष शक्ति बन साथ खड़ा होता है. लेकिन भारत में यह पहला लोकतांत्रिक संघर्ष है जहाँ मिडिया की भूमिका पर सवाल उठ खड़े हुए हैं और लोकहित में उसका बॉयकॉट किया गया है. और इस लोकतांत्रिक संघर्ष में मेनस्ट्रीम मीडिया की भूमिका सोशल मीडिया के पत्रकार निभा रहे हैं. देश के इतिहास में पहली बार है, जब नामचीन मीडिया घरानों के 14 सामन्ती एंकरों का I.N.D.I.A गठबंधन ने बॉयकॉट किया है.

I.N.D.I.A गठबंधन व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जारी की सूची

देश में पहला मौका नहीं है जबी सामन्ती पत्रकारों का बॉयकॉट किया गया है. ज्ञात हो किसान आन्दोलन के दौरान भी देश के अन्नदाताओं ने गोदी पत्रकारों का बॉयकॉट किया था. और अब 9 बरस इन्हें परखने के बाद ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) गठबंधन ने सामूहिक रूप से इनका बॉयकॉट कर लोकतंत्र रक्षा की पहली लड़ाई छेड़ दी है. I.N.D.I.A गठबंधन समन्वय समिति व् कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ऐसे टीवी एंकर्स की लिस्ट जारी कर दी है. 

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इंडिया मीडिया समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि I.N.D.I.A पार्टियों के प्रतिनिधि इन एंकरों के शो में हिस्सा नहीं लेंगे. इन एंकरों में अदिति त्यागी, अमन चोपड़ा, अमीश देवगन, आनंद नरसिम्हा, अरनब गोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रा त्रिपाठी, गौरव सावंत, नाविका कुमार, प्राची परासर, रुबिका लियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा का नाम शामिल हैं.

I.N.D.I.A गठबंधन के लोकहित फैसले में झारखण्ड भी मजबूत भागीदार 

गठबंधन I.N.D.I.A के इस जनहित फैसले में झारखण्ड भी मजबूत भागीदार है. ज्ञात हो INDIA समन्वय समिति में झारखण्ड के सीएम हेमन्त सोरेन भी शामिल हैं. अन्य सदस्यों में केसी वेणुगोपाल, संजय राउत, शरद पावर, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, टी.आर बालू, उमर अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव, ललन सिंह, महबूबा मुफ्ती, डी.राजा, जावेद अली खान सहित सीपीआई (एम) के नेता शामिल हैं.

Leave a Comment