बंगाल में बीजेपी सत्ता नहीं आयी तो देश की नेशनल सिक्योरिटी खतरे में -अमीत शाह

नरेंद्र मोदी को बेनकाब? विपक्ष के नेता नहीं, जर्नलिस्ट ने नहीं। उनके भरोसेमंद सिपहसालार अमित शाह के बयान करे. अमित शाह के स्टेटमेंट में प्रधान सेवक घिरते हुए नजर आए. तो नरेंद्र मोदी का बंगाल में पूरा कैंपेन, नारा बेनकाब हो धराशायी हो सकता है. तो यकीनन योगी को लोगों से नहीं बल्कि खाली कुर्सियों से बात करना पड़ सकता है. ग्रेट सो कॉल चाणक्य अमित शाह ने इंडिया टुडे के इंटरव्यू में हिंदुत्व-राम के बाद बयान दे कि बंगाल में अगर बीजेपी की सरकार नहीं आती है तो देश की नेशनल सिक्योरिटी, खतरे में आ जाएगी. तो जनता उनके उस बयान को कैसे देखे जहां वह हमेशा कहते आये हैं कि उनके अंडर नैशनल सिक्युरिटी रिस्क पे नहीं है. 

जहाँ वह कहे कि बहुत बढ़िया नैशनल सिक्युरिटी के फ्रंट पर काम किया जा रहा है। तो अमित शाह घिरते नजर आ सकते हैं। जहाँ द हिंदू की ही ख़बर कहती है कि इंडिया सिक्स क्विक सॉल्यूशन टू रिमेनिंग फ्रिक्शन पॉइंट्स अलॉन्ग एलएसी। जहाँ फॉरेन मिनिस्ट्री कहती है. अभी भी चाइनीज आर्मी दीप सांग के इलाके में अंदर बैठी हुई है। हॉट स्प्रिंग्स के इलाके में बैठी हुई है. और ईस्ट लद्दाख में कई इलाके हैं जहाँ से अभी भी चाइना की आर्मी वापस नहीं गए हैं. और दूसरी तरफ अमित शाह कह रहे है की अगर हमें वोट नहीं किया तो नैशनल सिक्योरिटी खतरे में आ जाएगी। तो क्या यह मान लिया जाए कि भाजपा चुनावी स्टंट के लिए नैशनल सिक्योरिटी से खिलवाड़ कर रही है.

भाजपा शासन में नेशनल सिक्योरिटी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं

ऐसे में यहीं से बड़ा हो सकता है कि क्या भाजपा शासन में नेशनल सेक्युरिटी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. ऐसे में बंगाल सत्ता में भाजपा के आ जाने कैसे नैशनल सिक्योरिटी की स्थिति ठीक हो सकती है. यह ख़बर अपने आप में भाजपा विदेश नीति की धज्जियां उड़ाने के लिए काफी है. और यह भी बताता है, पिछले आठ नौ महीने से झूठ बता कर कैसे देश को बेवकूफ बनाया जा रहा है? इन्फैक्ट, सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा बार-बार होने वाली ट्वीट जिस पर चर्चा नहीं हुई। जहाँ देव संघ, हॉट स्प्रिंग्स लद्दाख का जिक्र बार-बार उनके ट्वीट में हो रहा था। सच थी और देश की सरकार ने बयान दे साबित भी  कर दिया है। और गृह मंत्री के झूठ का पर्दाफाश भी हो जाता है.

Leave a Comment