झारखण्ड : अंग्रेजी शिक्षा में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का जोर

झारखण्ड शिक्षा मंत्री : सरकार काम कागज-कलम पर नहीं, धरातल पर उतारने पर विश्वास रखती है. अंग्रेजी शिक्षा में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का जोर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की महत्वाकांक्षी सर्व शिक्षा योजना को भी पूर्व की रघुवर सरकार में किया था बंद…

रांची : झारखण्ड विधानसभा में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के बजट पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में सारे मंत्री, विधायक और अफसरों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहिए, तब शिक्षा का स्तर सुधरेगा. मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि विपक्षी पार्टी इस संबंध में प्रस्ताव दें, वह इसे पारित कराएंगे. झारखण्ड के गांव-गांव में अंग्रेजी शिक्षा पाने को लोग लालायित हैं. 

इस निमित 127 प्लस-टू-स्कूल खोले गए हैं. सरकार राज्य के प्रत्येक जिला, प्रखंड और पंचायतों तक में अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोलेगी. अंग्रेजी शिक्षा में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने पर मंत्री जगरनाथ महतो ने जोर दिया. शिक्षा मंत्री के जवाब के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 6 करोड़ 37 लाख 75 हजार का अनुदान मांग सदन में ध्वनिमत से पारित हुआ. 

हमारी सरकार काम कागज-कलम पर नहीं, बल्कि धरातल पर उतारने पर विश्वास रखती है -शिक्षा मंत्री

विधायक अनंत ओझा के कटौती प्रस्ताव के जवाब में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हमारी सरकार काम कागज-कलम पर नहीं, बल्कि धरातल पर उतारने पर विश्वास रखती है. और पिछले 26 महीने से हमारी सरकार धरातल पर काम लगातर उतार रही है. पिछली सरकार ने पांच वर्षों में राज्य की शिक्षा व्यवस्था को गर्त में मिला दिया. पूर्व की सरकार में स्थिति यह रही कि साल में 8 महीने पारा शिक्षक आंदोलनरत रहते थे. हमारी सरकार बनी तो पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किया. 

पिछली सरकार में काम के नाम पर शिक्षकों पर केवल चली लाठियां 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में कुछ काम नहीं हुआ. काम के नाम पर शिक्षकों पर लाठियां चलीं. महिलाओं को भी जेल में बंद किया गया. हमने शिक्षकों का स्वागत किया, समस्या का हल निकाला. पूर्व की सरकार में क्या काम हुए इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि उस समय की शिक्षा मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में पुस्तकालय नहीं बनवा सकी. अब उन्होंने कोडरमा में पुस्तकालय निर्माण के लिए प्रश्न डाला है. 

भाषा को लेकर शिक्षा मंत्री ने विधायक लंबोदर महतो को घेरा

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आजसू विधायक लंबोदर महतो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधायक बनने से पहले ये सरकारी अधिकारी थे. खूब अंग्रेजी झाड़ते थे. जब भाषा को लेकर आंदोलन शुरू हुआ तो सदन में खोरठा बोलने लगे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में शिक्षा का अलख जगाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान शुरू किया था, लेकिन दुख के साथ कहना पड़ता है कि पूर्व की रघुवर सरकार में  वाजपेयी जी की महत्वाकांक्षी योजना को भी बंद कर दिया.

Leave a Comment