झारखण्ड : लम्बे समय बाद अब हेमन्त सरकार में 16 असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई नियुक्ति अनुशंसा

झारखण्ड में लम्बे समय बाद अब हेमन्त सरकार में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 4 विषय, अंग्रेजी, भौतिकी, मेटालॉर्जिकल व माइनिंग इंजीनियरिंग में 16 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हेतु अनुशंसा हुई. यूनिवर्सिटी पोलिटेक्निक में भी आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू.

राँची : हेमन्त सरकार में जेपीएससी द्वारा लम्बे समय बाद राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में चार विषय, अंग्रेजी, भौतिकी, मेटालॉर्जिकल इंजीनियरिंग व माइनिंग इंजीनियरिंग में 16 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति अनुशंसा की गई है. ज्ञात हो, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में व्याख्याता के पद नियमित नियुक्ति का मामला आयोग में वर्ष 2016 से चल रहा था. भौतिकी विषय का अंतिम साक्षात्कार 29 जून 2022 को समाप्त हुआ था. ऐसे में रविवार यानी छुट्टी के दिन आयोग द्वारा रिजल्ट जारी किया जाना, हेमन्त सरकार की गंभीरता दर्शाता है. 

असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति अनुशंसा हेतु हुए नाम

अंग्रेजी विषय में चार पद के विरुद्ध दो की अनुशंसा की गयी है. इस पद के लिए सदफ जमाल व सुब्रतो कुमार सिन्हा हैं. भौतकी में कुल 10 पद में नौ अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गयी है. इस पद के लिए प्रकाश सरकार, दीपक कुमार सौंधिया, मयूख कुमार राय, मोमिन हुसैन खान, अमलान रोज, नरेंद्र कुमार राम, मंजू तिग्गा, प्रमोद नगेसिया और सुलेखा कुमारी हैं. मेटालॉर्जिकल इंजीनियरिंग में कुल दो पद के विरुद्ध दो अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गयी है. इस पद के लिए सुधीर कुमार सिंह व मरकुश बाखला हैं. माइनिंग इंजीनियरिंग में चार पद के विरुद्ध तीन अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गयी है. इस पद के लिए अजयंत कुमार, अजीत कुमार मेहरा और सोहन टोप्पो शामिल हैं.

यूनिवर्सिटी पोलिटेक्निक में भी आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक बीआईटी मेसरा में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग लैटरल इंट्री और बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ विद्यार्थी univpoly.bitmesra.ac.in के जरिये 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के तहत ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर, मेकैनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में कुल 270 सीटें हैं. मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा 2020, 2021 और 2022 में सफल हुए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के लैटरल इंट्री के जरिये भी विद्यार्थी एडमिशन करा सकते हैं. लेटरल इंट्री में स्टूडेंट्स के लिए 27 सीटें हैं. वहीं बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में 29 सीटें हैं. इसमें सत्र 2020, 2021 और 2022 में 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Comment