Jharkhand khabar एक Jharkhand news in hindi website haहै. इस वेबसाईट में jharkhand से संबंधित political news, business news, sc-st news, obc news minority news, women, education highcourt, students, forest, सरकार से संबंधित news aur analysis news पढ़ी जा सकती है।. Jharkhand Khabar में कुल News, world, Jharkhand news, Viral Report, Emerging Jharkhand, Education, SC-ST-OBC, Women, Legends, Shibu Soren 10 category हैं.
आज गोदी मीडिया बुर्जुआ वर्ग के वर्चस्व का साधन है. साथ ही अपने आप में एक व्यवसाय बन चूका है. इसमें कोई संदेह नहीं कि यह एक उद्योग का रूप ले चूका है। जहाँ पूँजी के मदद से प्रबन्धकों के माध्यम से कर्मचारियों का दोहन होता है। चूंकि झारखण्ड एक गरीब व sc, st, obc बाहुल्य क्षेत्र है, इसलिए यह प्लेटफोर्म खबर के माध्यम से इस कड़ी को तोड़ते हुए जनता के साथ फिर से संवाद कायम करने का प्रयास कर रही है और समाज को छीन होने से बचा रही है.
Jharkhand News in hindi
झारखण्ड के आदिवासी-मूलवासी के घरों के नीचे खनिज का भंडार है. जिस पर देश-विदेश के पूँजीपतियों की नजर रहती है। इसकी सीमाएँ उत्तर में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल से मिलती है. वनों (forest) के अनुपात में यह प्रदेश देश भर में अग्रणी है. और यहाँ के आदिवासियों की जीवन काफी हद तक वन (forest) पर निर्भर करता है. मसलन, सरकार की नीतियाँ राज्य की जनता को सीधे तौर पर प्रभावित करती है. चूंकि झारखण्ड की अधिकांश जनता इंग्लिश भाषा मे खबर को पढ़ना नहीं पसंद करती इसलिए, राज्य को jharkhand news in hindi जेसे माध्यमों की आवश्यकता है.
Ranchi (राजधानी राँची )
Ranchi – राँची को झरनों प्रकृतिक छटा को समेटे रखा शहर है. यह अपने मौसम के लिए विख्यात है. झारखंड आंदोलन का केंद्र भी राँची ही रहा है. और यह शहर राज्य की राजधानी है. इसलिए, समाचार के दृष्टिकोण इस शहर का अपना महत्व है.
Sarkar (राज्य सरकार)
इस राज्य में सरकार (Sarkar) का कार्यकाल 22 वर्षों का रहा है. मौजूदा वक़्त में राज्य में 11 वें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गठबंधन की सरकार (Sarkar) है.
highcourt (उच्च नयायालय)
झारखंड उच्च न्यायालय (highcourt) भारत में नवीनतम उच्च न्यायालयों में से एक है. इसे (highcourt) वर्ष 2000 में बिहार पुनर्गठन अधिनियम, 2000 के अधीन के तहत स्थापित किया गया था. यह राज्य में न्याय की दृष्टिकोण से अपना महत्व रखता।
district (राज्य के जिले)
धनबाद, बोकारो , गिरिडीह, जमशेदपुर आदि इसके अन्य औद्योगिक जिले (district) हैं. इसके संपूर्ण जिले (district) छोटानागपुर के पठार पर अवस्थित है. Therefore, हमारी उपस्थिति लगभग सभी जिलों के मे है.