झारखण्ड : सुंदरपहाड़ी-गोड्डा में 15947 लाख की 114 योजनायें 

झारखण्ड : सीएम के शब्द राज्य के अछूते इलाके, सुन्दरपहाड़ी में गूंजे, जहां बीजेपी -आजसू सरकारों की पहुँच तक न हो, उद्घाटन-शिलान्यास, नियुक्ति पत्र वितरण हो. तो सीएम की जरुरत समझी जा सकती है.

गोड्डा : प्रदेश का किसान सीमित संसाधन में भी मेहनत कर रहा है. निम्न बारिश की वजह से बुआई कम हुई है, ऐसे में सरकार की जो भूमिका होंगी, किसान हित में उसे जरूर निभाया जाएगा. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सपना रहा है कि किसान के खेत में पानी हो, गुरूजी का या सपना हमारे शासन में जरुर पूरा होगा. सरकार जल्द पाइप लाइन किसान के खेतों तक पहुंचाएगी. गंगा नदी का पानी वहां के खेतों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य तेजी से हो रहे हैं. 

झारखण्ड : सुंदरपहाड़ी-गोड्डा में 15947 लाख की 114 योजनायें 

हेमन्त सरकार राज्य के उद्योगों में 75% स्थानीय =को रोजगार सुनिश्चित कर रही है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. झारखण्ड के सीएम हेमन्त सोरेन का यह शब्द राज्य के अछूते इलाके, गोड्डा के सुन्दरपहाड़ी में गूंजे, जो पूर्व के बीजेपी-आजसू सरकारों में न योंजना ना सरकार की पहुँच सुनिश्चित हो पाने के सच लिए हो, सीएम हेमन्त योजनाओं के उद्घाटन- शिलान्यास, नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्ति वितरण कर कहे. तो राज्य के भविष्य को लेकर उस सीएम की जरुरत समझी जा सकती है.

उत्कृष्ट विद्यालय के आसरे सभी वर्ग के बच्चों की समान शिक्षा पर सरकार प्रयासरत

सीएम हेमन्त चौथे वर्ष के कार्यकाल में भी जनता को आँख मिलाते हुए कहे कि उनकी सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है. ”सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सरकारी पदाधिकारी कैम्प लगाकर आमजनों की समस्याओं का हल कर रहे हैं. राज्य के लगभग बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग पेंशन से अछूता नहीं है. फ्री कोचिंग का लाभ बच्चों को मिल रहा है. उत्कृष्ट विद्यालय के आसरे राज्य के सभी वर्ग के बच्चों के समान शिक्षा पर सरकार प्रयासरत है. उस सीएम का राज्य के प्रति जिम्मेदार भाव समझा जा सकता है.

कई योजनाओं काहुआ उद्घाटन व शिलान्यास 

  • जेपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु गोड्डा जिले के 200 अभ्यर्थियों को डीएमएफटी मद से निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने की जिला प्रशासन की महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन किया गया.
  •  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 15947.12 लाख रुपए की लागत वाली  114 योजनाओं की गोड्डा जिले को सौगात दी . इसमें 1499.15 लाख रुपए की 37 योजनाओं का उद्घाटन और 14447.97 लाख रुपए की 77 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. वहीं, एक हज़ार दो सौ सत्तानबे लाभुकों के बीच आज परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.  
  • मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग द्वारा चन्दना गोड्डा जिलान्तर्गत चन्दना सुन्दरपहाड़ी – अगिया मोड़ पथ पर) – डमरू-दामाकोल फॉल पथ (कुल लंबाई – 17.766 कि0मी0) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुननिर्माण कार्य का किया शिलान्यास.
  • मुख्यमंत्री ने कल्याण विभाग द्वारा गरीडीह, बरई, कैरासोल, नूनबट्टा में जाहेरस्थान की घेराबंदी कार्य का किया उद्घाटन.
  • गोड्डा जिला के सुन्दरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिमलीपाड़ा एवं डुमरपालमपाड़ा में प्राथमिक विद्यालय भवन का किया उद्घाटन.
  • धमनी बाजार, समरी, ईश्वरचक, बक्सरा में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन.
  • मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलन्त ग्राम क्लिनिक के तहत डॉ बिपिन कुमार चौधरी (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ), डॉ कुंदन भट्ट (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ), डॉ मो. वसीम अकरम (आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ), डॉ रविन्द्र कुमार महतो (चिकित्सा सहायक),  डॉ राहुल कुमार मण्डल (चिकित्सा सहायक) को सौंपा नियुक्ति पत्र.
  • सुन्दरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में Block Public Health Unit निर्माण कार्य की रखी गई आधारशिला.
  •  मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत दुधारू गाय का किया वितरण.
  • मुख्यमंत्री ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बच्चियों को स्वीकृति पत्र सौंपा.

Leave a Comment