जन अपेक्षा की कसौटी पर हेमन्त सरकार के 1000 दिन का रिपोर्ट

झारखण्ड : जनता की अपेक्षा की कसौटी पर हेमन्त सरकार के 1000 दिन के कार्यकाल का लेखा-जोखा. जो तुलनातमक तौर पर स्पष्ट रूप से पूर्व के सभी सत्ताओं पर भारी पड़ती दिखती है. 

रांची : झारखण्ड के सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के 1000 दिनों के कार्यकाल में, मूलवासी-आदिवासी समेत तमाम झारखण्ड वासियों के लंबे संघर्ष का सिरे से स्थाई हल निकलें हैं. राज्य के मूलवासी, आदिवासी समेत सभी वर्गों के हक-अधिकार को संरक्षण मिला है. 

साथ ही मौजूदा शासन में राज्य को पूर्व सत्ताओं द्वारा फैलाई गई मकड़जाल से मुक्ति मिल रही है. ज्ञात हो, कोरोना काल झारखंड ने देश भर में सबसे पहले अपनी नागरिकों को प्लेन और टेन से घर वापसी की. यही नहीं यह राज्य देश को ऑक्सीजन सप्लाई करने में नंबर 1 राज्य की उपलब्धि हासिल की. 

हेमन्त सरकार के 1000 दिन के कार्यकाल में कैबिनेट से पारित महत्वपूर्ण प्रस्ताव 

  • 1932 अथवा उसके पूर्व खतियान के आधार पर स्थानीयता परिभाषित करने हेतु कैबिनेट से प्रस्ताव पारित. 
  • एससी-12%, एसटी- 28%, और पिछड़ा-27% आरक्षण सुनिश्चित करने हेतु कैबिनेट से प्रस्ताव पारित. 
  • राज्य कर्मियों की वर्षों पुरानी पेंशन योजना (OPS) की मांग को लागू किया गया. 
  • निजी क्षेत्रों के नियुक्तियों में राज्य के स्थानीय को मिल 75% आरक्षण. 
  • रिकार्ड दिनों में विभिन्न विभागों में दशकों से रिक्त पड़े पदों पर नियुक्तियां हुई और सिलसिला जारी है. 
  • आर्थिक रूप से कमजोर और महँगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को मुफ़्त 100 यूनिट बिजली मुहैया कराने हेतु प्रस्ताव पारित हुए.
  • झारखण्ड ने सौर्य ऊर्जा, खेल, स्वास्थ्य व उद्योगिकीकरण की दिशा में बढ़ाया मजबूत कदम. 

असदीवासी, मूलवासी व गरीब जन अपेक्षाओं पर सरकार के 1000 दिन 

  • गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपए प्रति लीटर की सब्सिडी दी गई. 
  • विशेष सत्र के माध्यम से सरना आदिवासी धर्म कोड को पारित कर केंद्र सरकार को भेजा गया. 
  • पहली बार झारखण्ड में इतिहास, परंपरा, भाषा, शिक्षा व साहित्य के संरक्षण में जनजातीय महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ. 
  • TAC का गठन एवं आदिवासी धर्म, साहित्य व परंपरा संरक्षण में मजबूत कदम बढ़े हैं. 
  • सर्वजन पेंशन योजना से लाखों जरुरतमन्द बुजुर्ग, विधवा, एकल, परित्यक्त महिला, दिव्यानग को पेंशन मुहैया करा सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया गया. 
  • आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार से अबतक 35 लाख लोगों का हक-अधिकार सुनिश्चित किया गया है.

हेमन्त सरकार के 1000 दिन के कार्यकाल में उतारी गई महत्वपूर्ण योजनाएं 

  • मुख्यमंत्री पशुधन और कृषि ऋण माफी योजना से राज्य के लाखों किसान सशक्त बने हैं या बनने की राह पर बढ़ चले हैं. राज्य में अब तक 14 लाख किसान  KCC से जुड़े है. 
  • राज्य के लाखों अति गरीब जरुरतमन्दों को मात्र 10/- रुपए में धोती, साड़ी और लूंगी मुहैया करायी जा रही है.
  • मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना (CMEGP) से हजारों युवाओं को मिल रहा स्वरोजगार.
  • बिरसा हरित ग्राम, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि और फोटो हो खेल विकास योजना से हो रहा है ग्रामीण रोजगार सृजन.  
  • राज्य के 15 लाख जरूरतमंदों व गरीबों को मिल हरा राशन कार्ड

झारखण्ड ने हेमन्त सरकार के 1000 दिन के कार्यकाल में शिक्षा की दिशा में बढ़ाया मजबूत कदम 

  • पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को मिल रही है विदेश में उच्च शिक्षा.  
  • पारा शिक्षक और आंगनबाड़ी बहनों की दशको पुरानी मांगों का स्थाई तौर पर सामाधान हुआ. 
  • पूर्वी भारत का पहला ट्राइबल यूनिवर्सिटी का गौरव झारखण्ड को प्राप्त हुआ है. 
  • राज्य के प्रत्येक पंचायत ने मॉडल स्कूल की सौगात मिली है. 
  • राज्य के कई जिलों को कॉलेज व यूनिवर्सिटी मिला.

Leave a Comment