चंद दिनों में आपके द्वार महा अभियान से जुड़े 10 लाख लोग 

सीएम सोरेन का आदेश : प्रधान सचिव व सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे जिलों में आयोजित सरकार आपके द्वारा शिविरों का निरीक्षण. अधिकारियों को मिला जिलों का प्रभार. सीएम व मुख्य सचिव के स्तर पर हो रही महा अभियान की निगरानी. 

रांची : हेमन्त सरकार में राज्य के गरीब-मध्यम व बहुजन जनता को समर्पित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” महा अभियान का दायरा हर दिन बड़ा हो रहा है. ज्ञात हो, इस महा अभियान की शुरुआत स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा 12 अक्टूबर को राज्य के ऐतिहासिक धरती गिरीडीह से हुई थी. राज्य भर के विभिन्न पंचायतों में आयोजित इस महा अभियान के चंद दिनों में लाखों लोग जुड़ चुके है. और कारवां लगातार बड़ा होता जा रहा है. 

चंद दिनों में आपके द्वार महा अभियान से जुड़े 10 लाख लोग 

ज्ञात हो, इस महा अभियान के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं गंभीर है. सीएम न केवल राज्य के विभिन्न जिलों -चाईबासा, बोकारो और कोडरमा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अभियान की समीक्षा कर रहें हैं. ऑनलाइन भी अभियान पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. मालूम हो कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में होना है. प्रथम चरण 12 -22 अक्टूबर एवं दूसरा चरण 01 नवंबर – 14 नवंबर तक आयोजित होगा.

महा अभियान में अबतक सरकार को 9 लाख से अधिक आवेदन मिले  

इस महा अभियान में 17 अक्टूबर तक कुल 957614 लाभुकों से 1040476 आवेदन प्राप्त किए जा चुके हैं. जिसमें 478747 आवेदन का निष्पादन भी हो चुका था और शेष 561729 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में थी. सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के तहत कुल 542094 लाभुकों द्वारा 577380 आवेदन आए थे. जिसमें 246615 आवेदन का निष्पादन किया जा चुका था. शेष 3,30,765 आवेदन गति से निष्पादन प्रक्रिया में थी. 

कर्मचारी व पदाधिकारी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दे रहे है अपना शत-प्रतिशत योगदान

राज्य के कर्मचारी व पदाधिकारी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अपना शत-प्रतिशत योगदान दे न केवल मुख्यमंत्री का आभार प्रकट कर रहे हैं, अभियान को भी महा अभियान में तब्दील कर दिया है. प्रतीत होता है कि राज्य के कर्मचारी मुख्यमंत्री के हर शब्द को स्थापित करने हेतु कमर कस चुके हैं. यही गति रही तो यह जन समर्पित यह महान कार्यक्रम देश भर में अपनी अलग इबारत लिखेगा. 

सरकार आपके द्वारा अभियान के तहत लाभुकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य व आँकड़े 

  • अभियान का लक्ष्य राज्य के जरुरतमन्द जनता को योजनाओं से जोड़ना है. और सरकार का पूरा तंत्र अपने लक्ष्य की ओर ऐतिहासिक गति से बढ़ रहा है. 
  • सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी योजना के तहत अब तक कुल 119701 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 68,311 लाभुकों को योजना का लाभ मिल चुका है. और 51216 आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया में हैं. 
  • देश में शिक्षा के महान प्रतीक पर आधारित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कुल 92,817 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 21168 बेटियों का आवेदन स्वीकृत हो चुका है. शेष 71269 आवेदनों का निष्पादन करना प्रक्रियाधीन है. 
  • मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कुल 46,116 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 10786 लोगों को लाभ मिल चुका है. 34969 आवेदन प्रक्रियाधीन है. 
  • सर्वजन पेंशन योजना में 13,272 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 6002 लाभुकों के पेंशन स्वीकृत हो चुके थे. 7,008 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. 
  • केसीसी अभियान के तहत 14756 आवेदन मिले, 3,948 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मिल चुका है, 10,697 किसानों के आवेदन की जांच चल रही है. 
  • नया हरा राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु 4150 लोगों ने आवेदन आए, जिसमें 1485 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, 2,603 आवेदन की जांच हो रही है. 
  • नया हरा राशन कार्ड की प्राप्ति हेतु 1647 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 929 लाभुकों को नया हरा राशन कार्ड मिल चुका है.  शेष 712 लाभुकों के आवेदन प्रक्रियाधीन हैं. 
  • मनरेगा के तहत कार्य आवंटन में विगत 7 दिनों में प्रगति देखी गई है, 24379 आवेदन प्राप्त हुए हैं. 15042 श्रमिकों को कार्य आवंटन हुआ, शेष 9271 श्रमिकों का कार्य आवंटन कार्य प्रगति पर है.

राज्य के अलग अलग जिलों में जायेंगे अधिकारी  

राज्य सरकार द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा गया है. विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिव अपने-अपने जिलों में जाकर “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” की प्रगति की समीक्षा करेंगे. और कार्यक्रम में आने वाली समस्याओं तथा सुझावों की जानकारी लेंगे. राज्य सरकार द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार 12 अक्तूबर से 14 नवंबर 2022 तक अधिकारी बतौर प्रभारी जिलों में रहेंगे.

Leave a Comment