सोशल मीडिया मे फैलाये जा रहे अफवाओं से बचें
झारखण्ड की जनता से झारखंड खबर की अपील है कि कोरोना वायरस के आड़ मे सोशल मीडिया मे फैलायी जा रही अफवाओं से सावधान रहे। सरकार के नोटिफिकेशन व अधिकार श्रोतों पर ही विश्वास करें। आज आपको ऐसे ही 10 अफवाओं के बारे मे जागरूक करने का प्रयास है।
1- कई लाशों वाली इटली शहर की तस्वीर वायरल हो रही है।
सच्चाई – वहएक फिल्म कांटेजिअन का सीन है।
2- 498/- रुपए का जिओ का फ्री रीचार्ज के बारे मे लिंक शेयर किये जा रहे हैं।
सच्चाई – कंपनी ने अधिकार तौर पर की ऐसा कोई दावा नहीं किया है।
3- केई लोगों के जमीन पर पडे सहायता के लिए चिल्लाने की तस्वीर वायरल हो रही हैं।
सच्चाई – यह वर्ष 2014 के एक आर्ट प्रोजेक्ट की तस्वीर है।
4- डॉ रमेश गुप्ता की किताब मे जंतु विज्ञान में कोरोना का इलाज है – तस्वीर वायरल हो रही है।
सच्चाई – जबकि इसमे की सच्चायी नहीं है।
5- मेदांता हास्पिटल के डाॅ नरेश त्रेहान की नेशनल इमर्जेंसी की अपील।
सच्चाई – डॉ त्रेहान ने ऐसी कोई अपील नहीं की है।
6- एक कपल की तस्वीर जो 134 पीड़ितों का इलाज करने के क्रम मे संक्रमण का शिकार हो गए।
सच्चाई – तस्वीर किसी डॉक्टर कपल की नहीं है। एयरपोर्ट पर खड़े एक जोड़े की है।
7- कोविड 19 कोरोना की दवा किया जा रहा है।
सच्चाई – जबकि यह दवा नहीं, केवल जांँच किट है।
8- कोरोना वायरस का जीवन 12 घंटे तक बताया जा रहा है।
सच्चाई – जबकि सच्चाई है इसका जीवन क्रम 3 घंटे से 9 दिन तक है।
9- रूस में 500 शेर सड़कों पर है – तस्वीर वायरल हो रही है।
सच्चाई – या भी एक फिल्म का ही सीन है।
10- इटली की एक ताबूत वाली तस्वीर जोरों से वायरल हो रही है।
सच्चाई – यह 7 वर्ष पुराने एक हादसे की तस्वीर है, कोरोना वायरस से इसका कोई संबंध नहीं है। (स्त्रोत – भास्कर पडताल)
मसलन, जनता से अपील है कि झूठी अफवाहों या बहकावे में आकर अपना धैर्य न खोएं। पोस्ट को शेयर कर सभी तक सही जानकारी प्रेषित करें। आपका विवेक और धैर्य हमें कोरोना जैसे समस्या से लड़ने की ताक़त देगी। झारखण्ड साकार तेजी से इससे संबंधित फेसले ले रही है, सरकार पर भरोसा रखें, घर में रहैं, सुरक्षित रहें। अपने आसपास के सभी लोगों की परवाह करें, अन्य अन्य बुरे दौर की तरह यह दौर भी खत्म हो जायेगा। हम जीत जायेंगे।