स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 06 Apr 2020 10:28 PM IST
योगेश्वर दत्त और अलका लांबा
– फोटो : ट्विटर
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के एक विवादित ट्वीट ने सोशल मीडिया पर शीत युद्ध शुरू कर दिया है। दुनियाभर में जारी कोरोना महामारी के बीच में देश में जबरदस्त राजनीति शुरू हो सकती है। ‘आप’ से कांग्रेस में पहुंची दिल्ली की नेत्री अलका लांबा ने ट्विटर पर पहलवान योगेश्वर दत्त को आपत्तिजनक भाषा में संबोधित किया, जिसके बाद बजरंग पूनिया भी अपने गुरू योगेश्वर के पक्ष में कूद पड़े। राजनीति और खेल जगत की इन हस्तियों के बीच जारी इस ‘ट्विटर वॉर’ में आखिर क्या है नरेंद्र मोदी की भूमिका, जानिए आगे।
जिसके बाद बीजेपी की टिकट पर हरियाणा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके योगेश्वर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कांग्रेस नेत्री को अपने अंदाज में जवाब दिया था।
इस पर अलका लांबा ने योगेश्वर और उनके परिवार के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी। ट्वीट का जवाब देते हुए ओलंपिक पदकधारी योगेश्वर दत्त ने इसे ओछी मानसिकता और मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया। साथ ही साथ महिला कार्ड खेलने की राय भी दे डाली।
ट्विटर पर इसकी खूब आलोचना भी हो रही है। बीजेपी और कांग्रेसी समर्थक आपस में तो भिड़ ही रहे हैं। देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया ने भी अलका लांबा के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए अपनी राय रखी।
कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के एक विवादित ट्वीट ने सोशल मीडिया पर शीत युद्ध शुरू कर दिया है। दुनियाभर में जारी कोरोना महामारी के बीच में देश में जबरदस्त राजनीति शुरू हो सकती है। ‘आप’ से कांग्रेस में पहुंची दिल्ली की नेत्री अलका लांबा ने ट्विटर पर पहलवान योगेश्वर दत्त को आपत्तिजनक भाषा में संबोधित किया, जिसके बाद बजरंग पूनिया भी अपने गुरू योगेश्वर के पक्ष में कूद पड़े। राजनीति और खेल जगत की इन हस्तियों के बीच जारी इस ‘ट्विटर वॉर’ में आखिर क्या है नरेंद्र मोदी की भूमिका, जानिए आगे।
अलका लांबा ने साधा मोदी पर निशाना
#संघ का राजनीती से कोई लेना-देना नहीं,
पर सच्चाई यह है कि #भाजपा के सारे नेता संघ की ही नाजायज़ पैदाइश हैं. https://t.co/PoHhVn7Lhi— Alka Lamba – अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) April 5, 2020
जिसके बाद बीजेपी की टिकट पर हरियाणा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके योगेश्वर ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कांग्रेस नेत्री को अपने अंदाज में जवाब दिया था।
नाजायज़ पैदाइश कौन है इसका पता तो आप की बातों से लग रहा है @LambaAlka आप की सोच से आप की परवरिश का भी पता लग गया।जिस इंसान की फ़ोटो पे आप ने लिखा है । उस इंसान के लिए देश वासियो का प्यार आप ने देख भी लिया होगा।पुरा देश साथ में खड़ा है । बस आप जैसे कुछ मानसिक रोगियों को छोड़ कर। https://t.co/5e5C2tIPYo
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 6, 2020
इस पर अलका लांबा ने योगेश्वर और उनके परिवार के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी। ट्वीट का जवाब देते हुए ओलंपिक पदकधारी योगेश्वर दत्त ने इसे ओछी मानसिकता और मानसिक दिवालियापन का परिचायक बताया। साथ ही साथ महिला कार्ड खेलने की राय भी दे डाली।
सार्वजनिक मंच पर ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली को जब अपनी गरिमा का ध्यान नही तो मै इनसे अपने, मेरी माँ के अथवा माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के गौरव का ध्यान रखने की आशा कैसे करु।इस देश मे पुरुष होने का कुछ घाटा भी है।आप महिला कार्ड भी खेल लीजियेगा।#ShameAlkaLamba pic.twitter.com/2iykdHV0VN
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 6, 2020
ट्विटर पर इसकी खूब आलोचना भी हो रही है। बीजेपी और कांग्रेसी समर्थक आपस में तो भिड़ ही रहे हैं। देश के शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया ने भी अलका लांबा के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए अपनी राय रखी।
मुझे नहीं पता की आप किस बात से परेशान है पर आप ने जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया है इसके लिए आपको @DuttYogi जी से तुरंत माफ़ी माँगनी चाहिए। हमारे समाज में स्त्री को हम उच्च दर्जा देते है। आपने अपनी मर्यादा की सीमा पार कर दी।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) April 6, 2020
[ad_2]
Source link